इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. विक्रमशिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2013]

(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) झारखंड

2. खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS Asst Forest Conservator Exam. 2013]

(A) गुप्तों ने
(B) प्रतिहारों ने
(C) चंदेलों ने
(D) सोलंकियों ने

3. पल्लव रथो में सबसे बड़ा है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]

(A) अर्जुन
(B) भीम
(C) धर्मराज
(D) द्रौपदी

4. चित्तौड़ का कीर्ति स्तंभ किसने बनवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]

(A) राणा कुंभा के
(B) राणा हम्मीर के
(C) राणा रतनसिंह के
(D) राणा संग्राम सिंह के

5. भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1997]

(A) नागर
(B) द्रविड़
(C) वेसर
(D) उपरोक्त मे से कोई नहीं

6. दिलवाड़ा जैन मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

7. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2000]

(A) सारनाथ
(B) सांची
(C) गया
(D) अजंता

8. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]

(A) कुमार गुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) धर्मपाल
(D) विजयसेन

9. मीनाक्षी मंदिर स्थित है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2003]

(A) मदुरई में
(B) पुदुकोट्टै में
(C) श्रीरड्गम में
(D) तंजावुर में

10. अजंता और एलोरा की गुफा कहा है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

11. पश्चिमी भारत में प्राचीनतम शैलकृत गुफाएं कहां हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]

(A) नासिक, एलोरा और अजंता
(B) जुभार, कल्याण और पीतलखोरा
(C) अजंता, भाजा और कोंडने
(D) भाजा, पीतलखोरा और कोंडने

12. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2016]

(A) गोविंद III
(B) कृष्ण I
(C) कृष्ण II
(D) कृष्ण III

13. खजुराहो के मंदिर किस धर्म से संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) बौद्ध धर्म
(B) हिंदू धर्म
(C) हिंदू धर्म और जैन धर्म
(D) जैन धर्म

14. खजुराहो मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]

(A) चंदेल
(B) गुर्जर प्रतिहार
(C) चाहमान
(D) परमार

15. परम सौगात किसकी उपाधि थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]

(A) भास्करवर्मन्
(B) शशांक
(C) राज्यवर्धन
(D) हर्ष