इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केंद्र था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1993]

(A) कन्नौज
(B) उज्जैन
(C) धार
(D) देवगिरि

2. हर्ष ने क्या उपाधि ग्रहण की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]

(A) परम भागवत
(B) परमादित्य भक्त
(C) परम सौगात
(D) परम माहेश्वर

3. चांदी के सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) कुमारगुप्त प्रथम

4. विक्रम संवत और शक संवत में कितने वर्ष का अंतर है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]

(A) 28 वर्ष
(B) 241 वर्ष
(C) 320 वर्ष
(D) 377 वर्ष

5. बाल विवाह की प्रथा कब से आरंभ हुई?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) मौर्यकाल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) हर्षवर्धन के काल में

6. बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2002]

(A) पुलकेशिन द्वितीय ने
(B) राजरज प्रथम ने
(C) विष्णुवर्धन ने
(D) वीर पाण्डय् ने

7. चोल काल में कुर्रम क्या थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]

(A) संगीतकार
(B) ग्राम संघ
(C) राज्याधिकारी
(D) मंदिर निर्माण शिल्पी

8. तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]

(A) तांबे के बर्तनों के लिए
(B) स्वर्ण आभूषणों के लिए
(C) लोहे के यंत्रों/उपकरणों हेतु
(D) हाथी दांत के काम हेतु

9. ‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

(A) गौतमीपुत्र सातकर्णि
(B) महाक्षत्रप रुद्रदामन
(C) महेंद्र वर्मन
(D) पुलकेशी द्वितीय

10. चोला साम्राज्य का अंत किसने किया?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2004]

(A) महमूद गजनवी ने
(B) बख्तियार खिलजी ने
(C) मुहम्मद गौरी ने
(D) मलिक काफूर ने

11. यूनानी यात्री ‘हेरोडोटस्’ भारत आया था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) पांचवी सदी ई पू
(B) दूसरी सदी ई पू
(C) छठी सदी ई पू
(D) प्रथम सदी ई पू

12. भारत को इंडिया नाम सर्वप्रथम किसने दिया?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) यूनानी
(B) ईरानी
(C) अरबवासी
(D) तुर्क

13. खजुराहो के मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

(A) प्रतिहारों ने
(B) पुष्यभूमियों ने
(C) चंदेलों ने
(D) तोमरों ने

14. सांची का स्तूप किसने बनवाया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1995]

(A) अशोक
(B) गौतम बुद्ध
(C) चंद्रगुप्त
(D) कौटिल्य

15. कोणार्क मंदिर किस देवता से संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS Asst Forest Conservator Exam. 2013]

(A) विष्णु
(B) शिव
(C) सूर्य
(D) गणेश