इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ‘सिहावल’ एक पुरास्थल है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]

(A) निम्न पूर्व पाषाण संस्कृति का
(B) मध्य पूर्व पाषाण संस्कृति का
(C) उच्च पूर्व पाषाण संस्कृति का
(D) मध्य पाषाण संस्कृति का

2. राख का टीला किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]

(A) बुदिहाल
(B) संगन कल्लू
(C) कोलडिहवा
(D) ब्रह्रागिरी

3. राख के टीले किस क्षेत्र की पाषाणिक संस्कृति से संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]

(A) पूर्वी भारत
(B) दक्षिण भारत
(C) उत्तरी विन्ध्य क्षेत्र
(D) कश्मीर घाटी

4. दक्षिण भारत की वृहद पाषाण समाधियां संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]

(A) पूर्व पाषाण काल से
(B) नव पाषाण काल से
(C) ताम्र पाषाण काल से
(D) लौह काल से

5. प्राचीनतम कलाकृतियों का प्रमाण संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]

(A) निम्न पूर्व पाषाण काल में
(B) मध्य पूर्व पाषाण काल में
(C) उच्च पूर्व पाषाण काल से
(D) मध्य पाषाण काल से

6. सराय नहर राय और मददहा संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. Opt. History 2007]

(A) विन्ध्य क्षेत्र की नव—पाषाण संस्कृति से
(B) विन्ध्य क्षेत्र की मध्य—पाषाण संस्कृति से
(C) गंगा घाटी की मध्य-पाषाण संस्कृति से
(D) गंगा घाटी की नव—पाषाण संस्कृति से

7. किसे ‘फलक संस्कृति’ कहा गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. Opt. History 2008]

(A) निम्न पुरापाषाणकालीन संस्कृति
(B) मध्य पुरापाषाणकालीन संस्कृति
(C) उच्च पुरापाषाणकालीन संस्कृति
(D) हड़प्पा संस्कृति

8. मध्यपाषाणिक संदर्भ में वन्य धान का प्रामाण कहां से मिला था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. Opt. History 2008]

(A) चोपानी मांडो
(B) सराय नाहर राय
(C) लेखहिया
(D) लंघनाज

9. अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995]

(A) उनतीस
(B) तीस
(C) तैंतीस
(D) छत्तीस

10. अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995]

(A) भारतवर्ष में
(B) श्रीलंका में
(C) कंबोडिया में
(D) जापान में

11. ब्लैक पैगोडा किस मंदिर को कहा जाता है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2009-10]

(A) मदुरै
(B) कोणार्क
(C) खजुराहो
(D) इनमें से कोई नहीं

12. कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995, 1993], [RAS/RTS (Pre) GS Re Exam. 1999-2018]

(A) राजा नरसिंह देव I
(B) राजा कृष्ण देव राय
(C) कनिष्क
(D) पुलेशिन II

13. अजंता की गुफाएं किससे संबंधित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2012]

(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक कथाएं
(D) पंचतंत्र कहानियां

14. कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]

(A) हरिसिंह
(B) रामसिंह
(C) मतिसिंह
(D) श्यामसिंह

15. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2015]

(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) महिपाल
(D) धर्मपाल