इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. हड़प्पाकालीन ताम्र रथ प्राप्त हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

(A) कुनाल से
(B) राखीगढ़ी से
(C) दैमाबाद में
(D) बनवाली से

2. ऊंट की हड्डियां किस पुरास्थल से प्रतिवेदित है?
Question Asked : [UPPSC ACF (Pre) 2017]

(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा

3. मोहनजोदड़ो कहां पर स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में
(B) गुजरात में
(C) पंजाब में
(D) अफगानिस्तान में

4. सिंधु सभ्यता में कौन-सी चीजें पाई गई है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) अत्रागार, दोमंजिला भवन, स्नानार
(B) दो मंजिला भवन, मंदिर, विष्णु की मूर्ति
(C) एक मंजिला भवन, अत्रागार, जलाशय
(D) चौड़ी सड़कें स्नानागार, स्नान करते पुरुष की मूर्ति

5. सैंधव मुद्राओं का सर्वाधिक प्रचलित अभिप्राय कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009, 2010]

(A) गज
(B) वृषभ
(C) गैंडा
(D) एकश्रृंगी पशु

6. पुरातात्विक स्थल संघोल स्थित है?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]

(A) हरियाणा में
(B) पंजाब में
(C) राजस्थान में
(D) उत्तर प्रदेश में

7. गुफ्कराल कहां स्थित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) स्वात घाटी
(B) ब्रह्रापुत्र घाटी
(C) सिंधु घाटी
(D) गंगा नदी घाटी

8. प्रारंभिक पूर्ण मानव को किस नाम से जाना जाता था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) निएण्डरथल
(B) क्रोर्मेगनन
(C) ग्रिमाल्डभ्
(D) मैग्डलीनियन

9. भारत में ‘प्रागैतिहासिक पुरातत्व का जनक’ कहा गया है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) एच डी सांकलिया
(B) ए कनिंघम
(C) ए आर अलचिन
(D) राबर्ट ब्रूस फूट

10. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]

(A) सराय नाहर राय ने
(B) दमदमा ने
(C) महदहा से
(D) लंघनाज से

11. गंगा के मैदान में मानव बस्ती का प्राचीनतम अवशेष कहां मिलता है?
Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 2005

(A) बागोर
(B) कालपी
(C) आदमगढ़
(D) तेरी

12. किस मध्य पाषाणिक स्थल से हड्डी के बने आभूषण प्राप्त हुए हैं?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2005]

(A) बगोर
(B) बघोर II
(C) बीरभानपुर
(D) महदहा

13. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

(A) घघरिया
(B) भीमबेटका
(C) लेखाहिया
(D) आदमगढ़

14. किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2000-01]

(A) पुरापाषाण काल (Old stone age)
(B) नव पाषाण काल (New stone age)
(C) ताम्र पाषाण युग (Copper age)
(D) लौह युग (Iron age)

15. पूर्व पाषाण कालीन मानव का मुख्य धंधा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

(A) कृषि
(B) मिट्टी के बर्तन बनाना
(C) पशुपालन
(D) शिकार खेलना