इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ‘वेदत्रयी’ के अंतर्गत सम्मिलित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]

(A) ऋग्वेद, यजुर्वेद, अर्थर्ववेद
(B) ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद
(C) ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद
(D) सामवेद, अथर्ववेद, यजुर्वेद

2. ‘द्विज’ किसे कहा जाता था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य
(B) क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र
(C) ब्राह्मण, वैश्य, शूद्र
(D) शूद्र, क्षत्रिय, ब्राह्मण

3. किसको वर्णसंकार समझा जाता था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]

(A) जरज जन्म
(B) वर्ण व्यवस्था के विरुद्ध विद्रोह
(C) विवाह के लिए वर्ण की सीमाओं का अतिक्रमण
(D) वर्णाश्रम धर्म का समर्थन

4. एकलव्य किस गुरु का स्वघोषित शिष्य था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS 1996]

(A) भीष्म
(B) परशुराम
(C) बलराम
(D) द्रोणाचार्य

5. सुदास किस वंश का था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) भरत वंश
(B) सुदास वंश
(C) कण्व वंश
(D) सातवाहन वंश का

6. भाग और बलि क्या थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) शासकीय विभाग
(B) धार्मिक अनुष्ठान
(C) सैनिक विभाग
(D) राजस्व के साधन

7. अध्वर्यु (Adhvaryu) का अर्थ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. History 1993, 1998]

(A) धार्मिक मामलों में राजा का सलाहकार
(B) यज्ञ करने वाला पुरोहित
(C) यज्ञ के अवसर पर ऋचा पाठ करने वाला पुरोहित
(D) राजा का शिक्षक

8. वैदिक कर्मकांड में ‘होता’ का संबंध है?
Question Asked : [UP RO/ARO (M) 2013]

(A) ऋग्वेद से
(B) यजुर्वेद से
(C) सामवेद से
(D) अथर्ववेद से

9. उत्तर वैदिक काल को काल सीमा के अंतर्गत रखते हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) 2000 ई पू से 1500 ई पू
(B) 1000 ई पू से 500 ई पू
(C) 1000 ई पू से 600 ई पू
(D) 1200 ई पू से 1000 ई पू

10. ऋग्वेद के वंश मंडल प्राय: किसके मंत्र से आरंभ होते हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. History 2005]

(A) अग्नि
(B) इंद्र
(C) मित्र
(D) सूर्य

11. शूलगव’ यज्ञ किसके लिए किया जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. History 2008]

(A) विष्णु
(B) इंद्र
(C) रुद्र
(D) वरुण

12. बोगजकोई महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि :
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]

(A) यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र था
(B) यहां से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है
(C) वेद के मूल ग्रंथों की रचना यहां हुई थी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

13. सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूक्त समर्पित हैं?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS 2002]

(A) अग्नि को
(B) इंद्र को
(C) रुद्र को
(D) विष्णु को

14. शिव का प्रथम रूप साहित्य में क्या मिलता है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) योगी
(B) रुद्र
(C) पशुपति
(D) कल्याणकर्त्ता

15. उपनिषदों को क्या कहा जाता है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) वेदांत
(B) धर्मशास्त्र
(C) पुराण
(D) ब्राह्मण ग्रंथ