इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. प्रारंभिक जैन धर्म का इतिहास किस ग्रंथ में मिलता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]

(A) भगवतीसूत्र में
(B) कल्पसूत्र में
(C) परिष्टिपर्वन में
(D) उक्त सभी में

2. पार्श्वनाथ की शिक्षाएं संगृहीत रूप से जानी जाती है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

(A) त्रिरत्न नाम से
(B) पंच महाव्रत नाम से
(C) पंचशील नाम से
(D) चातुर्याम नाम से

3. जैन आगम किस भाषा मे लिखे गये हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) पाली
(B) प्राकृत
(C) मागधी
(D) अवयी

4. सत्य के अनेकान्त का सिद्धांत किसका विशिष्ट लक्षण है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]

(A) आजीवक
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) लोकायत

5. पूर्व किसके धार्मिंक ग्रंथ हैं?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) जैनों के
(B) बौद्धों के
(C) सतनामियो के
(D) कबीरपंथियों के

6. निर्ग्रंथ किन्हें कहा जाता था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) जैनों को
(B) बौद्धों को
(C) वैष्णववादियों को
(D) इनमें से किन्हीं को भी नहीं

7. मध में नंदवंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]

(A) महापदमानंद
(B) धनानंद
(C) नन्दिवर्धन
(D) महानन्दिनs

8. उदयन वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl. 2008]

(A) उज्जैन से
(B) मथुरा से
(C) महिष्मती से
(D) कौशाम्बी से

9. महिष्मती नगर किस महाजनपद में स्थित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt History 2008]

(A) अश्मक
(B) अवन्ति
(C) मत्स्य
(D) वत्स

10. कौन-सा प्राचीन जनपद राजस्थान में स्थित था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 1997]

(A) अं​वति
(B) कम्बोज
(C) मत्स्य
(D) रोरुक

11. गोदावरी नदी के तट पर​ स्थित महाजनपद था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]

(A) अंवति
(B) वत्स
(C) अस्मक
(D) कम्बोज

12. कौन सा स्थान यौधेयों की टकसाल केंद्र था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 95-96]

(A) बयाना
(B) रोहतक
(C) बरेली
(D) मथुरा

13. सोलह महाजनपदों का उल्लेख है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010], [UPPCS (Main) GS ]

(A) महाभारत में
(B) रामायण में
(C) अंगुत्तर निकाय में
(D) ललित विस्तर में

14. भारतीय संस्कृति के अंतर्गत ‘ऋत्’ का अर्थ है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) GS 2017]

(A) प्राकृतिक नियम
(B) कृत्रिम नियम
(C) मानवीय नियम
(D) सामाजिक नियम

15. मनुस्मृति का टीकाकार कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]

(A) असहाय
(B) विश्वरूप
(C) भटस्वामी
(D) मेधातिथि