इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कौन बुद्ध के जीवनकाल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) देवदत्त
(B) महाक्सप
(C) उपालि
(D) आनंद

2. बौद्धमत में पातिमोक्ख से क्या अभिप्राय है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) महायान बौद्धमत का विवरण
(B) हीनयान बौद्धमत का विवरण
(C) संघ के ​नियम
(D) राजा मेनांडर के प्रश्न

3. ‘धर्मचक्रप्रवर्त्तन’ किया गया था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2016]

(A) सांची में
(B) श्रावस्ती में
(C) सारनाथ में
(D) वैशाली में

4. कूर्चक एक संप्रदाय था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) वैष्णव धर्म का
(B) शैव धर्म का
(C) जैन धर्म का
(D) बौद्ध धर्म का

5. किस सम्मेलन में जैन धर्म दो भागों में विभाजित हुआ?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) प्रथम जैन सम्मेलन
(B) द्वितीय जैन सम्मेलन
(C) तृतीय जैन सम्मेलन
(D) चतुर्थ जैन सम्मेलन

6. समाधि मरण किस दर्शन से संबंधित है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2012]

(A) बौद्ध दर्शन
(B) जैन दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) लोकायत

7. जैन धर्म में ‘सल्लेखना’ से तात्पर्य है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

(A) लेखन पद्धति
(B) उपवास द्वारा प्राण-त्याग
(C) तीर्थंकरों की जीवनी
(D) ​भित्ति चित्र

8. तेइसवें जैन तीर्थंकर किससे संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]

(A) वैशाली से
(B) कौशाम्बी से
(C) वाराणसी से
(D) श्रावस्ती से

9. बाईसवें तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]

(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभ
(C) ​अरिष्टनेमी
(D) नेमिनाथ

10. कुण्डग्राम जन्म स्थान है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2004]

(A) सम्राट अशोक का
(B) गौतम बुद्ध का
(C) महावीर स्वामी का
(D) चैतन्य महप्रभु का

11. किसको प्रारंभिक जैन ग्रंथ माना जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2006]

(A) सूत्रकृतंग
(B) त्रिपिटक
(C) महावस्तु अवदान
(D) अवदान कल्पलता

12. आगम सिद्धांत धर्म साहित्य है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) ब्राह्मण धर्म
(D) वेद

13. तीर्थंकर शब्द संबंधित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) बौद्ध
(B) इसाई
(C) हिंदू
(D) जैन

14. जैन आचार्यों को निम्न रूप में जाना जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 95-96]

(A) सूफी
(B) गुरु
(C) तीर्थंकर
(D) महर्षि

15. महावीर के पूर्व जैन धर्म को किस नाम से जानते थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

(A) जिन
(B) केवलिन
(C) निर्ग्रन्थ
(D) तीर्थंकर