इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां की गई थी?

(A) जापान
(B) बर्मा
(C) सिंगापुर
(D) इंग्लैंड

2. करो या मरो’ का नारा कब दिया गया?

(A) 14 जुलाई, 1942
(B) 8 अगस्त, 1942
(C) 18 सितंबर, 1941
(D) 8 जुलाई, 1942

3. भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(A) बी.आर. अम्बेडकर ने
(B) जवाहर लाल नेहरू ने
(C) महात्मा गांधी ने
(D) इनमें से किसी ने भी नहीं

4. जनरल डायर की हत्या कब हुई?

(A) 24 जुलाई, 1927
(B) 23 मार्च, 1931
(C) 13 मार्च, 1940
(D) 10 नवंबर, 1940

5. मदनलाल ढींगरा का जन्म कब हुआ?

(A) 08 सितंबर, 1880
(B) 13 अक्टूबर, 1883
(C) 18 सितंबर, 1883
(D) 10 नवंबर, 1883

6. मदन लाल ढींगरा के पिता का क्या नाम था?

(A) श्यामजी कृष्ण
(B) मदन ढींगरा
(C) दित्ता मल
(D) लाल ढींगरा

7. कुम्हरार (Kumhrar) क्या है?

(A) कपिलवस्तु के पुरातात्विक अवशेष
(B) पाटलिपुत्र के पुरातात्विक अवशेष
(C) श्रावस्ती के पुरातात्विक अवशेष
(D) वैशाली के पुरातात्विक अवशेष

8. बुलंदीबाग कहां का प्राचीन स्थान था?
Question Asked : UPPCS (Pre) Opt. History 2008

(A) कपिलवस्तु का
(B) पाटलिपुत्र का
(C) श्रावस्ती का
(D) वैशाली का

9. दीवान ए अमीर कोही विभाग की स्थापना किसने की?

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) बहलोल लोदी
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) मुबारक शाह

10. मोहम्मद तुगलक को किस इतिहासकार ने पागल कहा था?

(A) आर.सी. जौहरी
(B) शफात अहमद खान
(C) माउंटस्टुअर्ट एल्फिंस्टन
(D) आगा मेंहदी हुसैन

11. गयासुद्दीन तुगलक का मकबरा कहां है?

(A) दिल्ली
(B) बिहार
(C) औरंगाबाद
(D) आगरा

12. गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कैसे हुई थी?

(A) भवन गिरने से
(B) षड्यंत्र के माध्यम से
(C) युद्ध में
(D) चौगान क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने से

13. हौज खास का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) शाहजहॉं
(D) मोहम्मद तुगलक

14. अलाई दरवाजा किसका मुख्य द्वार है?

(A) कुतुबमीनार
(B) जामा मस्जिद
(C) ताजमहल
(D) लालकिला

15. अलाई दरवाजा किसने बनवाया था?

(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक