इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 1994]

(A) हिंदू मंदिर के कारण
(B) हाथी दांत के काम हेतु
(C) स्वर्ण सिक्कों के टंकण हेतु
(D) बुद्ध प्रतिमा के लिये

2. किसमें पुनर्जनम का विश्वास स्वीकृत है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 1994]

(A) केवल हिंदू धर्म
(B) हिंदूधर्म एवं जैनधर्म
(C) बौद्धधर्म एवं जैनधर्म
(D) हिंदूधर्म, बौद्धधर्म एवं जैनधर्म

3. कौन माध्यामिक दर्शन का प्रतिपादक था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) अश्वघोष
(B) वसुमित्र
(C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
(D) नागार्जुन

4. ‘विसुद्दिमग्ग’ नामक पुस्तक किस संप्रदाय से संबंधित है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) हीनयान
(B) महायान
(C) वज्रयान
(D) दिंगम्बर

5. महायान बौद्ध धर्म में किसको भावी बुद्ध माना जाता है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) क्रकुचंद
(B) अमिताभ
(C) मैत्रेय
(D) कनक मुनि

6. महासांघिक संप्रदाय का उदय कहां हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]

(A) बोधगया
(B) राजगृह
(C) श्रावस्ती
(D) वैशाली

7. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2011]

(A) तक्षशिला
(B) सारनाथ
(C) बोधगया
(D) पाटलिपुत्र

8. निकाय (Nikay) किससे संबंध है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) वैष्णव धर्म से
(D) शैव धर्म से

9. किस बौद्ध ग्रंथ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]

(A) दीघ निकाय
(B) विनय पिटक
(C) अभिधम्म पिटक
(D) विभाशा शास्त्र

10. बुद्धकालीन अभिलेख किस भाषा में लिखे गये हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) हिंदू
(D) आरमेइक

11. बुद्ध की शिक्षाएं मिलती हैं?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2012]

(A) त्रिपिटक में
(B) दिव्यावदान में
(C) महावदान में
(D) अशोक के अभिलेखेां में

12. बौद्ध धर्म के सर्वोच्च लक्ष्य है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) निर्वाण
(B) मध्यम मार्ग
(C) विनय
(D) आत्मवाद

13. ‘संघ’ निम्न का पवित्र साधन है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिंदू
(D) पारसी

14. अस्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 95-96]

(A) बुद्ध
(B) महावीर
(C) शंकराचार्य
(D) गुरु नानक

15. बौद्ध दर्शन में कल्याण मित्र क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) प्रबंधन
(B) धर्मचक्र
(C) अष्टांगिक मार्ग
(D) त्रिरत्न