इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कार्षापण किस लिये प्रयोग किया जाता था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) वस्तुयें खरीदने के लिये
(B) सामान तौलने के लिये
(C) भूमि नापने के लिये
(D) नियम बनाने के लिये

2. मौर्य प्रशासन में माप और तौल का अध्यक्ष था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2012]

(A) संस्थाध्यक्ष
(B) लवणाध्यक्ष
(C) शुल्काध्यक्ष
(D) पौतवाध्यक्ष

3. द्रोण एक माप था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]

(A) तरल वस्तुओं के लिए
(B) अनाज के लिए
(C) कीमती धातुओं के लिए
(D) ऊंचाई के लिए

4. मौर्यकाल का मुख्यत: कौन-सा भूमिकर था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) भाग
(B) बलि
(C) क्ति
(D) उद्रंग

5. कौन सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी’ लिपि में है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2010-11]

(A) कालसी
(B) गिरनार
(C) शाहबाजढ़ी
(D) मेरठ

6. रानी के अभिलेख किसे कहा जाता है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]

(A) पांचवा वृहत् स्तंभ लेख
(B) तीसरा लघु स्तंभ लेख
(C) पहला लघु स्तंभ लेख
(D) दूसरा वृहत् स्तंभ लेख

7. राजा खारवेल का नाम जुड़ा है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]

(A) गिरनार स्तंभ लेख के साथ
(B) जूनागढ़ स्तंभ लेख के साथ
(C) हाथी गुम्फा लेख के साथ
(D) सारनाथ लेख के साथ

8. अशोक के शिलालेखों से हमें क्या जानकारी मिलती है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) उसके साम्राज्य के विस्तार
(B) उसकी प्रशास​निक नीति
(C) उसके धार्मिक विचार
(D) उपरोक्त सभी

9. अशोक के स्तंभ अभिलेख लिखे हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]

(A) केवल ब्राह्री में
(B) ब्राह्मी, एवं खरोष्ठी में
(C) ब्राह्मी, खरोष्ठी एवं अरामाइक में
(D) ब्राह्मी, खरोष्ठी अरामाइक एवं ग्रीक में

10. अशोक का द्वादश शिलालेख क्या आदर्श प्रस्तुत करता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]

(A) धार्मिक उदारता का
(B) सभी संप्रदाओं के सार की वृद्धि का
(C) (A) तथा (B) दोनों का
(D) उपरोक्त में से किसी का नहीं

11. अशोक द्वारा स्थापित सबसे सुरक्षित स्तंभ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2009]

(A) लौरिया नंदनगढ़ का
(B) सांची का
(C) सरनाथ का
(D) कौशाम्बी का

12. अभिलेखों में से किस लेख में ‘अशोक’ नाम उल्लिखित है?
Question Asked : [Rajasthan (RAS/RTS) (Pre), 2006-07]

(A) भाब्रू अभिलेख
(B) रूम्मिनदेई स्तंभ लेख द्वारा
(C) ह्रेनसांग के विवरण द्वारा
(D) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा

13. अशोक के स्तंभलेख के शीर्ष पर उत्कीर्ण मिलता है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) सिंह, अश्व, हाथी तथा बैल
(B) सिंह, अश्व, गैंडा तथा बैल
(C) अश्व, गैंडा, हाथी तथा बैल
(D) सिंह, अश्व गैंडा तथा हाथी

14. किस पुस्तक में चंद्रगुप्त मौर्य को ‘वृषल’ कहा गया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) मुद्राराक्षस
(B) अर्थशास्त्र
(C) इंडिका
(D) महावंश

15. कौन वीरशैव संप्रदाय के संस्थापक के रूप में ख्यात है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) बसव
(B) लकुलीबा
(C) निम्बार्क
(D) शंकराचार्य