इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अशोक द्वारा प्रचारित ‘धम्म’ क्या था?
Question Asked : [UPSC CDS Ist 2012]

(A) बौद्धमत के सिद्धांत
(B) आजीविकों और चार्वाकों के दर्शनों का मिश्रण
(C) उस समय के अधिकांश संप्रदायों के सिद्धातों से संगत आचार व्यवस्था
(D) राज्य की धार्मिक नीति

2. श्रवणबेलगोला का संबंध है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) विष्णुगुप्त
(D) दशरथ

3. कौन मौर्य शासक जैन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) कुणाल
(B) संम्पत्ति
(C) दशरथ
(D) जालौक

4. भारत में अशोक का शासनकाल था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) 273-232 ई पू
(B) 203-232 ई पू
(C) 273-222 ई पू
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

5. अशोक के राज्यारोहण के किस वर्ष में कलिंग युद्ध हुआ?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) प्रथम
(B) पच्चम्
(C) अष्टम्
(D) त्रयोदश

6. कालसी (Kalasi) प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2008]

(A) बौद्ध चैत्यों हेतु
(B) फारसी सिक्कों के कारण
(C) अशोक के शिलालेख के कारण
(D) गुप्तकालीन मंदिरों हेतु

7. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहां बिताये?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]

(A) गिरिनार
(B) पाटलिपुत्र
(C) तक्षशिला
(D) श्रवणबेलगोला

8. मौर्य साम्राज्य के पतन का मुख्य कारण क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) अशोक का धम्म
(B) सेना में कमी कर देना
(C) अशोक के बाद के राजाओं का निर्बल देना
(D) केंद्रीय प्रशासन

9. सूर्पारक बंदरगाह कहां स्थित था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) चंपा
(B) कोरोमंडल
(C) अपरांत
(D) मालाबार

10. अर्थशास्त्र में कितने तीर्थों (पदाधिकारी) का उल्लेख है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2008]

(A) 16 पदाधिकारी
(B) 17 पदाधिकारी
(C) 18 पदाधिकारी
(D) 19 पदाधिकारी

11. कौटिल्य महामंत्री थे सम्राट :
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2002]

(A) चंद्रगुप्त मौर्य के
(B) चंद्र गुप्त विक्रमादित्य के
(C) अशोक के
(D) राजा जनक के

12. अशोक का समकालीन मिश्र का राजा कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) एलेक्जेंडर
(B) एण्टिओकस II
(C) मगा
(D) टॉलेमी II फिलाडेल्फस

13. बिंदुसार के दरबार में कौन राजदूत था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) मैकियावेली
(B) मेगस्थनीज
(C) डायमेकस
(D) एन्टिओकस प्रथम

14. अशोक का समकालीन सिंहल नरेश कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) अभय
(B) पकंडुक
(C) तिस्स
(D) मुटसीव

15. मौर्यकाल में कौन-सी मुद्रा प्रचलन में थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]

(A) पण
(B) तोल
(C) काकिनी
(D) दिनारा