इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कौन एक भूमि माप था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) धारक
(B) कर्ष
(C) निवर्तन
(D) विंशोपक

2. किसने चार अश्वमेध यज्ञ किये थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2011]

(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) प्रवरसेन I
(C) समुद्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त I

3. ​कौन सी धातु कुषाण काल में मुख्यत: निर्यात की जाती थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2006]

(A) सूती वस्त्र
(B) घोड़े
(C) स्वर्ण
(D) कागज

4. टोचारियन (Tocharian) कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2010]

(A) हिंद यवन
(B) शक
(C) पार्थियन
(D) कुषाण

5. किस राजवंश के शासक देवपुत्र उपाधि धारण करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]

(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) कुषाण
(D) शक-छत्रप

6. शक संवत् प्रारंभ होता है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]

(A) 78 ई से
(B) 58 ई से
(C) 120 ई से
(D) 320 ई से

7. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन् में हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) 178 बी सी
(B) 101 ए डी
(C) 58 ई से
(D) 78 ई से

8. भारत में तिथि-युक्त सिक्कों का प्रारंभ किसने किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) रुद्रदामन
(B) रुद्रसिंह प्रथम
(C) रुद्रसेन प्रथम
(D) स्कंदगुप्त

9. ब्राह्मणों एवं बौद्धों को भूमिदान का आरंभ किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]

(A) शुंग
(B) सातवाहन
(C) वाकाटक
(D) गुप्त

10. निम्न राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) चालुक्य
(B) पल्लव
(C) राष्ट्रकूट
(D) सातवाहन

11. कौन-सा नगर सातवाहन युग में प्रसिद्ध था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) चिरद
(B) तगर
(C) श्रृंगवेरपुर
(D) सोहगौरा

12. सातवाहनों ने किन धातुओं में अपने सिक्के ढाले?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) सीसा, तांबा, चांदी, पोटीन
(B) सीसा, तांबा, सोना, चांदी
(C) सीसा, तांबा
(D) सीसा, पोटीन

13. सातवाहन काल में कुलिक निगमों का क्या अर्थ था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2007]

(A) दंडाधिकारी
(B) श्रेणियां
(C) जिला प्रमुख
(D) गांव का मुखिया

14. ‘अर्थशास्त्र’ में खानों के अधीक्षक को कहा गया है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2016]

(A) संस्थाध्यक्ष
(B) आकाराध्यक्ष
(C) पौतवाध्यक्ष
(D) शुल्काध्यक्ष

15. किसके शासनकाल में डाइमेक्स भारत आया था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिंदुसार
(C) अशोक
(D) कनिष्क