इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. धंगदेव किस वंश का शासक था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]

(A) जेजाकभुक्ति के चंदेल
(B) मालवा के परमार
(C) महिष्मति के कलचुरी
(D) त्रिपुरी के कलचुरी

2. किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006]

(A) सती प्रथा
(B) बाल विवाह
(C) जौहर प्रथा
(D) इनमें से कोई नहीं

3. किसे एक नए संवत् चलाने का यश प्राप्त है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) विजयसेन
(D) लक्ष्मण सेन

4. हिंदूशाही शासकों की राजधानी कहां थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) काबुल
(B) जाबुल
(C) कंदहार
(D) उद्भंभाडपुर

5. कदंब राजाओं की राजधानी थी?
Question Asked : [UPPCS (Mains) Ist Paper, 2005]

(A) तंजौर
(B) वनवासी
(C) कांची
(D) बादामी

6. ‘हिरण्यगर्भ’ धार्मि​क कार्य कराया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Re-Exam GS 2015]

(A) मयूर शर्मन
(B) हरीचंद्र
(C) दंतिदुर्ग
(D) हर्ष

7. ‘उदवंत प्रकाश’ का लेखक है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]

(A) मौली कवि
(B) बोधराज
(C) परमल
(D) विद्यापति

8. महाभारत मूलत: किस रूप में जानी जाती थी?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]

(A) वृहतकथा
(B) ब्राह्मण
(C) वृहतसंहिता
(D) जयसंहिता

9. भारतीय तर्कविद्या का प्राचीनतम ग्रंथ है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]

(A) न्याय सूत्र
(B) कल्प सूत्र
(C) सांख्य सूत्र
(D) वेदांत सूत्र

10. दि रूट्स ऑफ एन्सियंट इंडिया’ के लेखक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]

(A) डी के चक्रवर्ती
(B) डी पी अग्रवाल
(C) डब्ल्यू ए फेअरसर्विस
(D) ए घोष

11. भास्कर एक महान :
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) खगोल विशेषज्ञ थे
(B) भूगोल विशेषज्ञ थे
(C) नाटककार थे
(D) दार्शनिक थे

12. तोल्काप्पियम कैसा ग्रंथ था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) धर्म ग्रंथ
(B) व्याकरण ग्रंथ
(C) छंद ग्रंथ
(D) शास्त्र ग्रंथ

13. रंगमहल संस्कृति संबंधित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2004]

(A) गुप्त युग से
(B) कुषाण युग से
(C) मौर्य युग से
(D) शक युग से

14. ‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2010]

(A) वेदव्यास
(B) पाणिनी
(C) शुकदेव
(D) बाल्मीकी

15. ऑगस्टस के रोम के सिक्के कहां से प्राप्त हुए थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) अरिकामेडु
(B) कोयम्बटूर
(C) महाबलीपुरम
(D) तक्षशिला