इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. चोलो का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) विजयनगर क्षेत्र
(B) मालाबार तट
(C) डोयएल
(D) कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग

2. प्राचीन पतन पुहार किसके तट पर स्थित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]

(A) ताम्रपर्णी
(B) कावेरी
(C) पेरियार
(D) वैगई

3. संगम साहित्य में ‘कावेरीपत्तनम’ का संबंध किससे है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]

(A) चोलों से
(B) पाण्ड्यों से
(C) चेरों से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

4. संगत तिथि क्या निर्धारित है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) 500 ई पू से 500 ई
(B) 100 से 150 ईं
(C) 50 से 200 ई तक
(D) उक्त में कोई नहीं

5. ​किसके संरक्षण में संगम साहित्य की रचना की गई थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 2006]

(A) चोल
(B) चेर
(C) पांडय
(D) चालुक्य

6. संगम ग्रंथ तोलकाप्पियम किस विषय पर आधारित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]

(A) खगोल विद्या
(B) व्याकरण
(C) संगीत
(D) औषधि

7. संगम तमिलों का प्राचीनतम उपलब्ध ग्रंथ है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) पट्टिनप्पालै
(B) तिरुमुरुगारुप्पड़ै
(C) मदुरैकांची
(D) तोलकाप्पियम

8. किस कुषाण राजा ने ‘धम-थिद’ विरुद्ध धारण किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

(A) विम कदफिसस
(B) कुजुल कदफिसस
(C) कनिष्क महान
(D) हुविष्क

9. सिकंदर भारत में कितने माह रहा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) 29 माह
(B) 39 माह
(C) 19 माह
(D) 10 माह

10. सिकंदर ने झेलम के तट पर किसे पराजित किया था?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2013]

(A) आम्भि
(B) पुरु (पोरस)
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) महापद्म नदं

11. किस राज्य का शासक डायोडोटस प्रथम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]

(A) पार्थिंया
(B) बैक्ट्रिया
(C) अराकोशिया
(D) जैड्रोसिया

12. स्वर्ण सिक्के सर्वप्रथम किसने चलाये?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]

(A) डायडोटस
(B) मेनाण्डर
(C) विम कडफाइसेस
(D) कनिष्क

13. ‘तुरुष्कदंड’ किस राज्य में लगाया गया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2000]

(A) प्रतिहार
(B) चौहान
(C) गहड़वाल
(D) परमार

14. बंगाल में कैवर्त विद्रोह किसके राज्यकाल में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) देवपाल
(B) विग्रहपाल
(C) महीपाल II
(D) रामपाल

15. कौन अपने को ‘ब्रह्रा क्षत्रिय’ कहते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) पाल
(B) सेन
(C) प्रतिहार
(D) चाहमान