इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस केंद्र में एक सौ से अधिक बौद्ध गुफायें हैं?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]

(A) अजंता
(B) कार्ले
(C) कन्हेरी
(D) राजगृह

2. महाबलीपुरम में रथ मंदिरों का निर्माण कराया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2014]

(A) चोलों द्वारा
(B) पल्लवों द्वारा
(C) चेदियों द्वारा
(D) चालुक्यों द्वारा

3. अजंता व एलोरा की गुफाएं किस नगर में स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1998]

(A) नासिक
(B) मुंबई
(C) औरंगाबाद
(D) पुणे

4. अजंता के प्राचीनतम चित्र किस काल के माने जाते हैं?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) तीसरी शताब्दी ई पू
(B) दूसरी शताब्दी ई पू
(C) चौथी शताब्दी ई पू
(D) पांचवीं शताब्दी ई

5. ऐलोरा में गुफाएं और शैलकृत मंदिर है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) बौद्धों के
(B) बौद्धों और जैनों के
(C) हिंदुओं और जैनों के
(D) हिंदुओं, बौद्धों और जैनों के

6. कौन-सा पर्यटक स्थल ‘मूर्तिकला का तीर्थ’ कहलाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]

(A) उज्जैन
(B) खजुराहो
(C) ओरछा
(D) माण्डू

7. कदंबों की राजधानी बनबासी कहां स्थित थी?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) बीजापुर
(B) धारवाड़
(C) गोवा
(D) नासिक

8. कौन सी मैत्रक शासकों की राजधानी थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2011]

(A) बेसनगर
(B) गांधार
(C) उज्जैन
(D) वल्लभी

9. तोरमाण किस जातीय दल का था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 19946]

(A) शिथिलन
(B) हूण
(C) यूची
(D) शक

10. गुप्तकाल में निम्न में किसकी पूजा मुख्यत: होती थी?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) विष्णु और लक्ष्मी
(B) ब्रह्रा एवं विष्णु
(C) राम और विष्णु
(D) विष्णु एवं शिव

11. कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]

(A) चैतन्य ने
(B) निम्बार्क ने
(C) रामानंद ने
(D) शंकरदेव ने

12. न्याय दर्शन के प्रवर्तक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]

(A) गौतम
(B) कपिल
(C) कणाद
(D) जैमिनी

13. भारतीय दर्शन की प्रांरभिक शाखा कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) सांख्य
(B) मीमांसा
(C) वैशेषिक
(D) चार्वाक

14. गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997-98]

(A) उपज का चौथा भाग
(B) उपज का छठां भाग
(C) उपज का आठवां भाग
(D) उपज का आधा भाग

15. ‘ध्रुवाधिकरणिक का क्या अभिप्राय है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2001]

(A) हिंदू विवाह में एक धार्मिक अनुष्ठान
(B) धान्य में राजा के अंश का संग्रह करने वाला अधिकारी
(C) ज्योतिषी
(D) तारों से दिशा का ज्ञान करने वाला नाविक