इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

(A) क्लाइव
(B) हेस्टिंग्स
(C) कॉर्नवालिस
(D) वेलेस्ली

2. भारत का अंतिम वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड वैवेल
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) राजगोपालाचारी
(D) वेलेस्ली

3. मुस्लिम लीग को प्रथम निर्वाचन का अधिकार कब मिला?

(A) 1892 में
(B) 1909 में
(C) 1961 में
(D) 1919 में

4. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था?

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) कैप्टेन स्लीमन
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) अलेक्जेडर बर्न्स

5. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था?

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) राजगोपालाचारी
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) बी.आर. अम्बेडकर

6. बंगाल विभाजन के विरोध में कौन सा आंदोलन प्रारंभ हुआ?

(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

7. कांग्रेस ने भारत छोड़ो प्रस्ताव कहां पारित किया?

(A) करांची में
(B) कलकत्ता में
(C) लाहौर में
(D) बम्बई में

8. सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कब हुई?

(A) 1930 में
(B) 1932 में
(C) 1933 में
(D) 1935 में

9. लाला लाजपत राय के राजनीतिक गुरु कौन थे?

(A) गैरीबोल्डी
(B) मैजिनी
(C) विवेकानंद
(D) दादा भाइ नैरोज़ी

10. भगत सिंह किस आर्मी के सदस्य थे?

(A) नेशल सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के
(B) हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के
(C) भारत रिपब्लिकन सोशलिस्ट आर्मी के
(D) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट आर्मी के

11. वैयक्तिक सत्याग्रह किसने शुरू किया?

(A) विनोबा भावे
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) शौकत अली

12. 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्णए गोखले
(C) अरबिन्द घोष
(D) दादाभाई नौरोजी

13. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब और कहां हुआ था?

(A) 7 सितम्बर, 1931
(B) 12 सितम्बर, 1930
(C) 17 नवम्बर 1932
(D) 24 दिसम्बर 1932

14. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) लार्ड ऐटली
(B) स्ट्रेफोर्ड क्रिप्स
(C) क्लेमेंट ऐटली
(D) पैथिक लॉरेंस

15. भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी कब दी गई?

(A) 23 मार्च, 1931
(B) 23 मार्च, 1932
(C) 23 मार्च, 1933
(D) 23 मार्च, 1934