इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. चोलों की राजधानी कहां थी?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]

(A) कावेरीपत्तन
(B) महाबलीपुरम
(C) कांची
(D) तंजौर

2. बेसनगर अभिलेख का हेलियोडोरस कहां का निवासी था?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

(A) पुष्कलावती
(B) तक्षशिला
(C) साकत
(D) मथुरा

3. किसने मामल्लपुरम नगर की स्थापना की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) नरसिंहवर्मन प्रथम
(B) पुलकेशिन द्वितीय
(C) राजेंद्र चोल
(D) सुदंर पांड्य

4. जयपाल किस वंश का था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]

(A) चंदेल वंश
(B) हिंदू शाही वंश
(C) प्रतिहार वंश
(D) परमार वंश

5. किसने कश्मीर में परिहासपुर नगर बसाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) दिद्दा
(B) हर्ष
(C) ललितादित्य
(D) प्रतापदित्य

6. विक्रमशिला महाविहार का संस्थापक किसे माना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) भास्कर वर्मा
(D) धर्मपाल

7. कंधार काण्ड किसकी उपाधि थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) राजराज प्रथम
(B) राजेंद्र प्रथम
(C) राजेंद्र द्वितीय
(D) वीर राजेंद्र प्रथम

8. दायभाग का लेखक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) जीमूतवाहन
(B) लक्ष्मीधर
(C) माधव
(D) विज्ञानेश्वर

9. गंगैकोंडचोलपुरम मंदिर का निर्माता कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]

(A) राजराज प्रथम
(B) राजेंद्र प्रथम
(C) कुलोत्तुंग प्रथम
(D) आदितय प्रथम

10. प्रथम सर्वसता संपन्न चोल शासक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1999]

(A) विजयालय
(B) आदित्य
(C) परांतक
(D) राजेंद्र प्रथम

11. चोल काल में सोने के सिक्के कहलाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) हेम
(B) कलंजु
(C) काशु
(D) पणम

12. प्रबंध चिंतामणि के लेखक है?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2018]

(A) हेमचंद्र
(B) जिनसेन
(C) मेरुतुंग
(D) राजशेखर

13. भोज परमार ने किस ग्रंथ की रचना की थी?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 1994]

(A) दान सागर
(B) मानासोल्लास
(C) नीतिवाक्यामृत
(D) ससमरांगणसूत्रधारा

14. दिलवाड़ा का विमलशाही मंदिर किसे समर्पित था?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 1994]

(A) आदिनाथ
(B) अजितनाथ
(C) नेमिनाथ
(D) पार्श्वनाथ

15. गुप्त राजाओं में से किसने सर्वप्रथम चांदी के सिक्के चलवाये?
Question Asked : [RAS/RTS Opt History 1994]

(A) चंद्रगुप्त I
(B) चंद्रगुप्त II
(C) कुमारगुप्त I
(D) स्कंदगुप्त