इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता क्या है?

(A) पकी ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम आलसी मेहराब
(C) पूजास्थल
(D) कला और वास्तुकला

2. अतरंजीखेड़ा किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

3. नवदाटोली (Navdatoli) क्या है?

(A) प्राचीन किला
(B) प्राचीन नृत्य
(C) युद्ध स्थल
(D) प्रागैतिहासिक स्थल

4. नवपाषाण शब्द का अर्थ क्या है?

(A) पाषाण काल के बाद आने वाला युग
(B) नवीन पाषाण युग
(C) पुरा पाषाण काल वाला युग
(D) ऐतिहासिक काल

5. अग्नि की खोज किस काल में की गई?

(A) आदिकाल
(B) पूर्व पाषाण काल
(C) मध्य पाषाण काल
(D) नवपाषाण काल

6. मोहनजोदड़ो स्थल की खोज किसने की थी?

(A) राखालदास बनर्जी
(B) सर आरेल स्टीन
(C) डी आर भंडारकार
(D) एन जी मजूमदार

7. चन्हूदड़ो की खोज किसने की?

(A) जे एच मैके
(B) एन जी मजूमदार
(C) आर ई एम व्हीलर
(D) आॅरेल स्टाइन

8. दैमाबाद (Daimabad) कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

9. कालीबंगा राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) जयुपर
(B) गंगानगर
(C) उदयपुर
(D) चुरू

10. धौलावीरा कहाँ स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

11. धौलावीरा की खोज किसने की?

(A) जगप​ति जोशी
(B) के.सी. राव
(C) एस.आर. राव
(D) के.जे.पी. जोशी

12. धौलावीरा किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) गंगा नदी
(B) मनसर और मनहर नदी
(C) यमुना नदी
(D) सरस्वती नीद

13. विक्रम संवत का प्रारंभ होता है?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]

(A) 57 ई पू से
(B) 78 ई से
(C) 125 ई से
(D) 319 ई से

14. मत्तमयूर (Mattamayura) कौन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

(A) भागवत धर्म के अनुयायी
(B) शैव अनुयायी
(C) जैन अनुयायी
(D) आजीवक

15. अद्वैत दर्शन के संस्थापक है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]

(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) महात्मा बुद्ध