इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किये?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2000-01]

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) सिकंदर लोदी
(D) शेरशाह सूरी

2. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज्य किया?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008]

(A) खलजी वंश
(B) लोदी वंश
(C) दास वंश
(D) तुगलक वंश

3. होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2004]

(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) सिंकदर लोदी
(D) इब्राहीम लोदी

4. दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2017]

(A) खिलजी
(B) तुगलक
(C) सैय्यद
(D) लोदी

5. किससे कुव्वत उल इस्लाम का नाम दिया गया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) देवल
(B) देवगिरि
(C) देहली
(D) मदुरा

6. घरी अथवा गृह कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2011]

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक

7. दिल्ली के किस सुल्तान ने खलीफा उल्लाह का पद धारण किया था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(D) मोहम्मद बिन तुलगत

8. अलाउद्दीन खिलजी ने किस हिंदू शासक को रायरायन की उपाधि दी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) रामचंद्र देव
(B) प्रतापरुद्र देव
(C) वीर बल्लाल
(D) सुंदर पांड्य

9. दीवान-ए-अर्ज विभाग संबंधित था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]

(A) शाही पचात्रार से
(B) विदेश विभाग से
(C) रक्षा विभाग से
(D) वित्त विभाग से

10. किसने तुर्कान-ए-चिहलगानी का गठन किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं

11. युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1995]

(A) तराइन का प्रथम युद्ध
(B) तराइन का द्वितीय युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) पानीपत का द्वितीय युद्ध

12. गजनी वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]

(A) अलप्तगीन
(B) महमूद
(C) सुबुक्तगीन
(D) इसमाइल

13. लाहौर में गजनवी वंश का अंतिम शासक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004]

(A) अली किरमज
(B) मसूद
(C) खुसरो ​मलिक
(D) सुबुक्तगीन

14. महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) हसन निजामी
(B) उत्बी
(C) फिरदौसी
(D) चंदबरदाई

15. लोथल सभ्यता की खोज किसने की थी?

(A) जगप​ति जोशी
(B) के.सी. राव
(C) एस.आर. राव
(D) के.जे.पी. जोशी