इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. हंपी में विट्ठल स्वामी मंदिर का निर्माता कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]

(A) हरिहर प्रथम
(B) देवराय प्रथम
(C) विजयराय द्वितीय
(D) कृष्णदेव राय

2. कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]

(A) वारंगल
(B) नांगलपुर
(C) उदयगिरि
(D) चंद्रगिरि

3. किसने रामायण का बांग्ला रूपांतरण प्रस्तुत किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]

(A) विद्यापति
(B) कृत्तिवास
(C) मालाधार बसु
(D) चंडीदास

4. बारहमासा की रचना किसने की थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) अमीर खुसरो
(B) इसामी
(C) मलिक मोहम्मद जायसी
(D) रसखान

5. किसे संगीत राज का लेखक माना जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2005]

(A) भोज
(B) हेमाद्रि
(C) कृष्णदेव राय
(D) राणा कुंभा

6. महाभारत का तेलुगू संस्करण किसने लिखा?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2006]

(A) नाक्कियर
(B) नन्नय
(C) अक्कतियर
(D) तिरुवल्लुवर

7. पृथ्वीराज विजय के लेखक कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]

(A) बल्ललासेन
(B) चंदबरदायी
(C) जयानक भट्ट
(D) मेरुतुंग

8. फुतुहात-ए-फिरोजशाही किसने लिखा?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) अलबेरूनी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) उतबी
(D) इब्नबतूता

9. अमीर खुसरो किसके शासनकाल से संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) फिरोज शाह

10. अमीर खुसरो किसके समकालीन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) सिंकदर लोदी
(C) बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं

11. सूफी कवि अमीर खुसरो का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2005]

(A) पट्टी में
(B) पाटली में
(C) पटियाली में
(D) पटियाला में

12. अलबरूनी किसके दरबार से संबंध था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]

(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद गोरी
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन

13. गोल-गुंबज किसका उदाहरण है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) निजामशाही स्थापत्य कला का
(B) तुगलकशाही स्थापत्य कला का
(C) आदिलशाही स्थापत्य कला का
(D) मुगलकालीन स्थापत्य कला का

14. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997]

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक

15. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2002]

(A) लोदी वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश