इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा हिन्दुस्तानी शैली के जन्मदाता थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1999]

(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) अफीफ
(C) इसामी
(D) अमीर खुसरो

2. तुर्कों के शासनकाल में भारत की राजकीय भाषा थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) अरबी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) उर्दू

3. अमर गीतों का रचनाकार कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) मीराबाई
(B) नाभादास
(C) सूरदास
(D) हरीदास

4. चौरासी वैष्णवन की वार्ता के लेखक कौन है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) विट्टलस्वामी
(B) विट्टलनाथ
(C) नंददास
(D) कुंभन दास

5. तुलसीदास किसके समकालीन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2004]

(A) अकबर तथा जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) बाबर तथा हुमायूं

6. तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना किसके काल में किया?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) कोई नहीं

7. कौन सा एक वैष्णव संत ‘की​र्तन घोषा’ का रचयिता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2010]

(A) माधव कंदली
(B) श्रीमंत शंकरदेव
(C) माधवदेव
(D) दामोदरदेव

8. सफीनत उल औलिया का लेखक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]

(A) दारा शिकोह
(B) मियां मीर
(C) मुल्लाह बदख्शी
(D) शेख सलीम चिश्ती

9. खानकाह (Khankah) क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

(A) सूफियों का निवास स्थान
(B) धार्मिक संस्था
(C) पूजा स्थल
(D) उक्त में कोई नहीं

10. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किस सूफी संत के अनुगामी थे?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) शेख फरीद
(B) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(C) शेख निजामुद्दीन औलिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. विजयनगर साम्राज्य की दूसरी राजधानी कौन थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1999]

(A) ​कम्पाली
(B) पेनुगोण्डा
(C) उदयगिरि
(D) पदैविड

12. हिंदी खड़ी बोली का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2012]

(A) अमीर खुसरो
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) कबीर
(D) अब्दुल रहीम खान-ए-खाना

13. जौनपुर की अटाला मस्जिद का निर्माण करवाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) मुबारक शाह ने
(B) इब्राहिम शाह ने
(C) महमूद शाह ने
(D) ख्वाजा जहां ने

14. विजयनगर का अथवन क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) भूराजस्व विभाग
(B) कृषि विभाग
(C) सैन्य विभाग
(D) ग्राम्य विभाग

15. विजयनगर साम्राज्य में नायक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]

(A) सामंत प्रमुख
(B) पैतृक सैनिक सूबेदार
(C) सेनानायक
(D) उच्च दीवानी एवं सैनिक अधिकारी