इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. बिहार और बंगाल की विजय करने वाला तुर्की सेनापति कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

(A) गुर का मोहम्मद
(B) कुतब उद दीन ऐबक
(C) इख्तियार उद विन मुहम्मद
(D) बख्तियार खलजी

2. मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) याल्दूज

3. महमूद गजनवी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2009-10]

(A) फरिश्ता
(B) अल् बरुनी
(C) अशीफ
(D) इब्न बतूता

4. दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]

(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन

5. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]

(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद बिन कासिम
(D) मुहम्मद गोरी

6. मुहम्मद बिन कासिम कौन थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]

(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) अरब
(D) तुर्कि-अफगान

7. भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1995]

(A) 647 ई. में
(B) 1013 ई. में
(C) 711 ई. में
(D) केाई नहीं

8. अलबरूनी किसके शासनकाल में भारत आया था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96, 2008]

(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद गोरी
(C) कुतुबद्दीन ऐबक
(D) इल्तुतमिश

9. अलबरूनी किसके शासन काल में था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]

(A) महमूद गजनवी
(B) मुहम्मद गोरी
(C) मीर कासिम
(D) बलबन

10. दिल्ली सल्तनत में कुल कितने राजवंश हुए?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) 2 राजवंश
(B) 3 राजवंश
(C) 4 राजवंश
(D) 5 राजवंश

11. उर्दू-ए-मुअल्ला से क्या अभिप्राय है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) उर्दू भाषा का शब्दकोश
(B) शाही शिविर
(C) शाही आज्ञापत्र
(D) राजभाषा

12. योगिनीपुर किसका प्राचीन नाम है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]

(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी

13. खिदमती (Khidmati) क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1999]

(A) युद्ध से प्राप्त धन का 1/5
(B) क्रय एवं विक्रय पर लगने वाला कर
(C) हिदुओं से लिया जाने वाला कर
(D) पराजित हिंदू शासकों से लिया जाने वाला कर

14. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2001]

(A) यूनानियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) तुर्को ने
(D) मुगलों ने

15. चंगेज खान का मूल नाम क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]

(A) खासुल खान
(B) एशूगई
(C) तेमुचिन
(D) ओगदी