इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2004]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) मुहज्जुदीन गोरी

2. किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2016]

(A) आराम शाह
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) कुतुब-उद् दीन ऐबक

3. दिल्ली को राजधानी बनाने वाला पहला सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D) इल्तुतमिश

4. पृथ्वीराज चौहान के नाम से कौन शासक प्रसिद्ध है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2004-05]

(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) रजिया
(D) बलबन

6. लाख बख्श के नाम से कौन जाना जाता था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]

(A) इल्तुमिश
(B) बलवन
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

7. दिल्ली के किस शासक को लाख बख्श कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000, 2008]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) गियासुद्दीन ऐबक
(D) अलाउद्दीन ऐबक

8. घोड़े से गिरकर किस शासक की मृत्यु हुई थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

9. मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]

(A) तराइन का युद्ध (1191 ई.)
(B) तराइन का युद्ध (1192 ई.)
(C) चंदावर का युद्ध (1194 ई.)
(D) कन्नौज का युद्ध (1194 ई.)

10. चंदावर का युद्ध किसके बीच हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002], [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) पृथ्वीराज चौहान एवं शिहाबुद्दीन गोरी
(B) जयचंद एवं शिहाबुद्दीन गोरी
(C) जयपाल एवं महमूद गजनवी
(D) पृ​थ्वीराज चौहान एवं जयचंद्र

11. मोहम्मद गौरी की हत्या किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) हाजरा
(B) खोखर
(C) युर्तवाल
(D) बलूची

12. सर्वप्रथम मोहम्मद गौरी को पराजित किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]

(A) भीम द्वितीय
(B) जयचंद्र
(C) विद्याधर
(D) भीम द्वितीय

13. लक्ष्मी की आकृति युक्त सिक्के किसने चलाये थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]

(A) मुहम्मद गोरी ने
(B) इल्तुतमिश ने
(C) मुहम्मद तुगलक ने
(D) चंगेज खां

14. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004], [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006-17]

(A) इल्तुतमिश
(B) फिरोज तुगलक
(C) महमूद गजनवी
(D) मुहम्मद गोरी

15. किसने ऐसे सिक्के जारी करने के आदेश दिए जिन पर हिंदू देवी की आकृति अंकित हो?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) बाबर
(C) मुहम्मद गोरी
(D) महमूद गजनवी