इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. नव मुसलमान कौन थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) दिल्ली के पास बसे मंगोलों के वंशज जिन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया था
(B) इस्लाम स्वीकार करने वाले हिंदू
(C) खलजी सुल्तान
(D) इलबारी सुल्तान

2. किस सुल्तान ने बाजार नियंत्रण व्यवस्था लागू की?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2014]

(A) जलालउद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) बलबन

3. बाजार नियंत्रण प्रथा लागू की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]

(A) गयासुद्दीन ​तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) जलालुद्दीन खिलजी
(D) बलबन

4. दीवान-ए-मुस्तखराज का संबंध किससे था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]

(A) भू राजस्व
(B) न्याय
(C) दान
(D) बाजार

5. दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की गई थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]

(A) कृषि विभाग में सुधार करने के लिए
(B) जागीरदारों की शक्ति को कुचलने के लिए
(C) डाक व्यवस्था में सुधार करने के लिए
(D) बकाया लगान की वसूली के लिए

6. दिल्ली सल्तनत में दीवान ए अर्ज विभाग की स्थापना किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2018]

(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक

7. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2004-05]

(A) जलालुद्दीन
(B) इल्तुतमिश
(C) गयासुद्दीन
(D) कुतुबुद्दीन

8. किस सुल्तान ने स्वयं को नाइब-ई-खुदाई कहा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) गियासुद्दीन तुगलक

9. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) ऐवाज
(B) नासिरुद्दीन महमूद
(C) अलीमर्दान
(D) मलिक जानी

10. दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) मोहम्मद गोरी
(D) बलबन

11. प्रथम इल्बारी शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) गियासुद्दीन ऐबक

12. सल्तनत काल में ‘रावत-ए अर्ज’ की पदवी दी गई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) आदिल खां को
(B) इादुलमुल्क को
(C) शेर खां को
(D) मलिक फखरुद्दीन को

13. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने इक्ता व्यवस्था प्रारंभ की थी?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2010]

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. गुलाम का गुलाम किसे कहा गया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2016]

(A) मोम्मद गोरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बलबन
(D) इल्तुतमिश

15. किसने टंका नामक चांदी का सिक्का चलाया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008]

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) कुतुबउद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन