इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस सुल्तान ने भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]

(A) इल्तुतमिश
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) खिज्र खां
(D) बहलोल लोदी

2. किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) अमीर खुसरो
(B) इब्न बतूता
(C) सुल्तान फिरोज शाह
(D) जियाउद्दीन बरनी

3. किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का सर्वाधिक विकास हुआ?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 1996]

(A) इल्बरी वंश में
(B) खिलजी वंश में
(C) तुगलक वंश में
(D) लोदी वंश में

4. दिल्ली अभी दूर है, यह चेतावनी कि सुल्तान को दी गई थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) रजिया
(B) जलालुद्दीन खिलजी
(C) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
(D) गयासुद्दीन तुगलक

5. हुनूज दिल्ली दूर अस्त कथन आप किस सूफी संत से संबंध करते हैं?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गियासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद तुगलक

6. किसने कहा था कि दिल्ली अभी दूर है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2011]

(A) अमीर खुसरो
(B) निजामुद्दीन औलिया
(C) फिरोज तुगलक
(D) शेख सलीम चिश्ती

7. इब्नबतूता कहां का यात्री था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) अफ्रीका
(B) अरब
(C) ईरान
(D) तुर्की

8. इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

9. दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2004]

(A) सुल्तान फिरोज तुगलक ने
(B) सुल्तान ग्यासुद्दीन ने
(C) सुल्तान मुबारक ने
(D) सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने

10. मुहम्मद बिन तुगलक की नवीन राजधानी का नाम क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]

(A) दौलताबाद
(B) कालिंजार
(C) कन्नौज
(D) लाहौर

11. दीवान ए कोही के क्या कार्य है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2017]

(A) सेना
(B) राजस्व
(C) कृषि
(D) मनोरंजन

12. दीवान ए अमीर कोही विभाग की स्थापना किस सुल्तान ने की थी?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]

(A) बलगन
(B) अलाउद्दीज खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक

13. दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना का गठन किया था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]

(A) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) अकबर ने
(D) बलबन ने

14. चित्तौड़ का नामकरण खिज्राबाद किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

15. किसको ‘हजारीनारी’ की पदवी दी गई?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) अल्प खां
(B) मलिक काफूर
(C) नुसरत खां
(D) जफर खां