इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भू-राजस्व की दर किसके शासनकाल में सर्वाधिक थी?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

2. किस सुल्तान ने कृषि हेतु नवीन विभाग की स्थापना की?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

3. रानी पद्मावती का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 10वीं-11वीं सदी के मेवाड़ में
(B) 13वीं-14वीं सदी के मध्य सिंहल देश में
(C) 14वीं-15वीं सदी के मध्य चित्तौड़गढ़ में
(D) 15वीं सदी के मेवाड़ में

4. भित्ति मेहराब प्रणाली का प्रयोग सबसे पहले किस मकबरे में हुआ?

(A) इल्तुतमिश के मकबरे में
(B) अलाई दरवाजा में
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक के मकबरे में
(D) हुमायूँ के मकबरे में

5. दाग और हुलिया प्रथा किसने प्रारम्भ की थी?

(A) इल्तुतमिश द्वारा
(B) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(C) बलबन द्वारा
(D) फिरोज शाह तुगलक द्वारा

6. दिल्ली के किस सुल्तान ने राजा के दैवीय उत्पत्ति सिद्धांत पर जोर दिया?

(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन

7. 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जे.बी. कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) राजेंद्र प्रसाद

8. गांधीजी ने भारतीय राजनीति में कब प्रवेश किया?

(A) 1917 में
(B) 1918 में
(C) 1919 में
(D) 1916 में

9. 1857 का विद्रोह कब और कहां हुआ था?

(A) 29 मार्च 1857 को बैरकपुर से
(B) 25 मार्च 1855 को मेरठ से
(C) 12 मार्च 1856 को दिल्ली से
(D) 11 मार्च 1876 को झांसी से

10. कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) कलकत्ता
(B) बंबई
(C) जयपुर
(D) मद्रास

11. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका क्यों गए थे?

(A) कश्मीर के शेख अब्दुल्ला की कानून समस्या के समाधान हेतु
(B) बंगाल के तीतू मीर की कानून समस्या के समाधान हेतु
(C) बिहार के ईमदाद ईमाम की कानून समस्या के समाधान हेतु
(D) गुजरात के दादा अब्दुल्ला की कानून समस्या के समाधान हेतु

12. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन में किसकी सरकार थी?

(A) कंजरवेटिव पार्टी
(B) लिबरल पार्टी
(C) लेबर-लिबरल गठन
(D) लेबर पार्टी

13. अंग्रेजों ने रायबहादुर की उपाधि किसे दी?

(A) फिरोजशाह मेहता
(B) जमनालाल बजाज
(C) माखन लाल चतुर्वेदी
(D) पं रविशंकर शुक्ल

14. राय बहादुर और खान बहादुर उपाधियां किस वायसराय के कार्यकाल में दी गई?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड डफरिन

15. मांटेग्यू चेम्सफोर्ड अधिनियम पास होने के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) लायड जॉर्ज
(B) जॉर्ज हैमिल्टन
(C) सर सैमुअल हौर
(D) लॉर्ड सैलिशबरी