इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण किसने किया था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]

(A) मुहम्मद गोरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) आराम शाह
(D) इल्तुतमिश

2. मेवाड़ के महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2012]

(A) खातोली का यद्ध
(B) सारंगपुर का युद्ध
(C) सिवाना का युद्ध
(D) खानुआ का युद्ध

3. आगरा नगर की स्थापना किसने की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) अकबर
(B) सिकंदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बहलोल लोदी

4. किसने गुलरुखी उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2015]

(A) फिरोजशाह तुलक
(B) बहलोल लोदी
(C) सिकंदर लोदी
(D) इब्राहीम लोदी

5. इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी के अनुसार दिल्ली का आदर्श सुल्तान था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) बहलोल लोदी

6. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2004]

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) ग्यासुद्दीन तुगलक शाह द्वितीय
(C) नासिर उद्-दीन महमूद
(D) नसरत शाह

7. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2009]

(A) इल्तुतमिश ने
(B) बलबन ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी ने
(D) फिरोजशाह तुगलक ने

8. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2011]

(A) बलबन ने
(B) फिरोज तुगलक ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी ने
(D) मुहम्मद बिन तुगलक ने

9. जौनपुर शहर की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2012]

(A) मुहम्मद तुगलक
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) इब्राहीम शाह शर्की
(D) सिंकदर लोदी

10. सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2010]

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) मोहम्मद बिन तुगलक

11. शर्ब कर लगाया जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1996]

(A) व्यापार कर
(B) सिंचाई पर
(C) गैर-मुसलमानों पर
(D) उद्योग पर

12. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-सफा क्या था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2011]

(A) एक दानशाला (An alms house)
(B) एक खैराती अस्पताल (A free hospital)
(C) एक पुस्तकालय
(D) तीर्थ यात्रियों के लिए एक अ​तिथि गृह

13. गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2017]

(A) तुगलक
(B) खिलजी
(C) सैय्यद
(D) लोदी

14. किस सुल्तान के शासनकाल में दिल्ली सल्तनत का क्षेत्र सर्वाधिक विस्तृत था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) सिकंदर लोदी

15. अमीर-ए-सादो की नियुक्ति करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007,2008]

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) गियासुद्दीन तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक