इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस भाषा को दिल्ली के सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1994-95]

(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू

2. शाहनामा (Shahnama) का लेखक कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2015]

(A) उतबी
(B) फिरदौसी
(C) अलबरूनी
(D) बरनी

3. रेहला किताब का रचयिता था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2010-11]

(A) फरिश्ता
(B) अल बरूनी
(C) इब्नबतूता
(D) अफीफ

4. तबकात ए नासिरी का लेखक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]

(A) नासिरुद्दीन महमूद
(B) मिनहास-उस-सिराज
(C) अमीर खुसरो
(D) जियाउद्दीन बरनी

5. किसने स्वयं को हिन्दुस्तान का तोता कहा था?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]

(A) अमीर हसन
(B) जायसी
(C) अमीर खुसरो
(D) फैजी

6. फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]

(A) अमीर हसन
(B) अमीर खुसरो
(C) फैजी
(D) जुज्जानी

7. कौन सा इतिहासकार मंगोलों द्वारा बंदी बनाया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]

(A) हसन निजामी
(B) मिनहास-उस-सिराज
(C) अमीर खुसरो
(D) जियाउद्दीन बरनी

8. जिसने ताजुल मासिर की रचना की थी?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]

(A) इसामी
(B) हसन निजामी
(C) अल्बेरुनी
(D) अमीर खुसरो

9. अलबरूनी (Al Biruni) ने क्या किया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) भारत में इस्लाम का प्रचार किया
(B) भारत और भारतवासियों का वर्णन किया
(C) दक्षिण में सूफीवाद को प्रोत्साहन​ दिया
(D) बलबन के समय राज्यपाल का काम किया

10. पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2003]

(A) अबुल फजल
(B) अलबरूनी
(C) अमीर खुसरो
(D) दादा शिकोह

11. किसने दिल्ली के आठ-आठ सुल्तानों का शासनकाल देखा था?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2001]

(A) जियाउद्दीन बर्नी
(B) शम्से-सिराज अफीक
(C) मिनहास उस सिरास
(D) अमीर खुसरो

12. दिल्ली में मदरसा ए मुइज्ज नामक मदरसे की स्थापना किसने की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) नसीरुद्दीन महमूद
(D) बलबन

13. सुल्तान गढ़ी का मकबरा किसने बनाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) रुकनुद्दीन फिरोज
(C) नसीरुद्दीन महमूद
(D) कैकुबाद

14. दिल्ली में पुराना किला के भवनों का निर्माण किया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2009]

(A) फिरोज तुगलक ने
(B) इब्राहिम लोदी ने
(C) शेरशाह ने
(D) बाबर ने

15. किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का निर्माण कराया?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2004]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकंदर लोदी