इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कृष्णदेव राय का अमुक्तमाल्यद किस भाषा में लिखा गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) तेलगू
(D) कन्नड़

2. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन सी थी?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]

(A) बीदर
(B) गुलवर्गा
(C) दौलताबाद
(D) हुसैनाबाद

3. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]

(A) अलाउद्दीन हसन
(B) फिरोजशाह
(C) महमूद गांवा
(D) आसफ खान

4. दक्षिण भारत में किसने स्वतंत्र बहमनी राज्य की स्थापना की?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) अबू मुजफ्फर अलाउद्दीन बहमन शाह
(B) मुजाहिद शाह
(C) मुहम्मद शाह प्रथम
(D) आदिल शाह

5. बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]

(A) 1336
(B) 1338
(C) 1347
(D) 1361

6. विजयनगर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]

(A) कृष्णदेव राय
(B) हरिहर बुक्का
(C) देवराय द्वितीय
(D) सदाशिव

7. विजयनगर शहर किस नदी पर स्थित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) तुंगभद्रा
(D) पेन्नार

8. प्राचीन विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]

(A) बीजापुर
(B) गोलकुंडा
(C) हम्पी
(D) बड़ौदा

9. विजयनगर के खंडहर कहां प्राप्त हुए है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) अहमदनबर
(B) बीजापुर
(C) गोलकुंडा
(D) हम्पी

10. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) 1326
(B) 1336
(C) 1332
(D) 1346

11. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) फिरोज तुगलक
(B) सिंकदर लोदी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

12. किताब उल हिन्द के लेखक कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 2009]

(A) हसन निजामी
(B) मिनहाज-उस-सिराज
(C) अल बरूनी
(D) शम्स-ए-सिराज अफिफ

13. चैतन्य चरितामृत के लेखक थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2010]

(A) वसवेश्वर
(B) माधव
(C) रामानंद
(D) कृष्णदास कविराज

14. किस संस्कृत ग्रंथ में पालो के इतिहास का वर्णन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) प्रबंध चिंतामणि
(B) राम-चरित
(C) सुकृत-संकीर्तन
(D) विक्रमादेव-चरित

15. तूतीनामा संस्कृत के किस ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) रति रहस्य
(B) शुक सप्तति
(C) लीलावती
(D) हितोपदेश