इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मालवा के स्वतंत्र मुस्लिम राज्य की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) होशंगशाह
(B) महमूदशाह
(C) नासिरुद्दीन
(D) दिलावरखान

2. तुलुव वंश का संस्थापक था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) नरस नास्यक
(B) इम्मदि नरसिम्हा
(C) वीर नरसिंह
(D) इनमें से कोई नहहीं

3. किस शासक ने गजबेटकर की उपाधि धारण की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय II
(C) देवराय I
(D) राम राय

4. जौनपुर राज्य का अंतिम शासक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]

(A) मुहम्मद शाह
(B) हुसैन शाह
(C) मुबारक शाह
(D) इब्राहिम शाह

5. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) अधिेशेष लगान
(B) भू-राजस्व
(C) बंदरगाहों से आमदनी
(D) मुद्रा प्रणाली

6. विजयनगर साम्राज्य में आयंगर संबंधित थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]

(A) ग्राम प्रशासन से
(B) न्याय प्रशासन से
(C) सैनिक प्रशासन से
(D) राजस्व प्रशासन से

7. विजयनगर साम्राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक विभाजन क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) राज्य
(B) मंडलम्
(C) कोटटम
(D) नाडु

8. विजयनगर में सबसे बड़ी प्रशासनिक इकाई कौन सी थी?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) कोट्टम
(B) राज्यम
(C) कुर्रम
(D) नाडु

9. विजय नगर साम्राज्य में जिलों को क्या कहा जाता था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2007]

(A) नाडु
(B) खुर्रम
(C) कोट्टम
(D) जनपद

10. कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1993]

(A) शमसुद्दीन शाह
(B)​ सिकंदर बुतशेकरन
(C) हैदर शाह
(D) जैनुल आबिदीन

11. किस मुगल शासक ने हिंदुओं पर जजिया कर हटाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) जैन-उल आबिदीन
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अकबर
(D) सिकंदर लोदी

12. विजयनगर साम्राज्य में सती प्रथा का उल्लेख कौन करता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]

(A) अब्दुर्रज्जाक
(B) एडोडों बारबोसा
(C) मार्कोपोलो
(D) निकाली कोन्टी

13. तालीकोटा का युद्ध कब हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) सन् 1526 में
(B) सन् 1565 में
(C) सन् 1576 में
(D) सन् 1586 में

14. आंध्र भोज की उपाधि किसने धारण की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) राष्ट्रकूट गोविंद
(B) यादव राजा रामचंद्र
(C) होयसल राजा बल्लाल
(D) विजयनगर राजा कृष्णदेव राय

15. अष्टदिग्गज किसके दरबार से अलंकृत करते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) कृष्ण देव राय
(B) देवराय द्वितीय
(C) तिरुमल राय
(D) अच्युत राय