इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किसे शेख-उल-हिन्द की पदवी प्रदान की गई थी?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008,2004]

(A) बाबा फरीदुद्दीन
(B) रख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख सलीम चिश्ती

2. सूफियों में से किसको लख कहा जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) शेख सलीम चिश्ती
(C) अब्दुल अजीज मक्की
(D) अब्दुल कुददुस गंगोही

3. फारसी के कवियों में से किसे भारत का सादी कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) अमीर हसन
(B) अमीर खुसरो
(C) शेख अबुल फैजी
(D) हुसैन सनाई

4. फारसी कविता का भारतीयकरण करने वाला प्रथम कवि था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]

(A) अमीर हसन
(B) अमीर खुसरो
(C) फैजी
(D) जुज्बानी

5. भारत को पृथ्वी का स्वर्ग किसने कहा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) बाबा फरीद
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) आमीर खुर्द
(D) अमीर खुसरो

6. कौन सूफी संत महबूब ए इलाही कहलाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]

(A) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) बाबा फरीद
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

7. किस चिश्ती संत को चिराग ए दिल्ली कहा जाता है?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017mi]

(A) मुईउद्दीन
(B) फरीदुद्दीन
(C) निजामुद्दीन औलिया
(D) नासिरुद्दीन

8. निजामुद्दीन औलिया के उत्तराधिकारी कौन संत थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) शेख फरीद
(B) शेख नासिरुद्दीन चिराग ए देहली
(C) शेख सलीम चिश्ती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) शेख अलाउद्दीन साबिर के
(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के
(C) बाबा फरीद के
(D) शेख अहमद सरहिेदी के

10. भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]

(A) ख्वाजा बदरुद्दीन
(B) ख्वाजा मुईनुद्दीन
(C) शेख अहमद सरहिंद ने
(D) शेख बहाउद्दीन जकारिया

11. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2014]

(A) अब्दुल कादिर जीलानी के
(B) ख्वाजा अबू यूसुफ के
(C) ख्वाजा उस्मान हारूनी के
(D) ख्वाजा मौदूद के

12. भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2006]

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

13. सालुव राजवंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) देवराय
(B) नरसा नायक
(C) वीरनसिंह राय
(D) नरसिंह राय

14. बीजापुर का गोल गुम्बज किसने बनाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) महमूद खां
(B) युसूफ आदिल शाह
(C) इस्माइल आदिल शाह
(D) मुहम्मद आदिल शाह

15. गुजरात की स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने वाला कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

(A) जफर खान
(B) तातार खान
(C) शमा खान
(D) अहमद खान