इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. पुष्टिमार्ग का मान्य आचार्य कौन है?
Question Asked : [MPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) रामानुज
(B) मध्वाचार्य
(C) निम्बार्क
(D) वल्लभाचार्य

2. पुष्टिमार्ग के दर्शन का प्रारंभ किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004]

(A) वल्लभाचार्य
(B) कबीर
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास

3. किसने संन्यास नहीं लिया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) नानक एवं चैतन्य
(B) चैतन्य एवं वल्लाभाचार्य
(C) वल्लभाचार्य एवं नानक
(D) नानक एवं ज्ञानेश्वर

4. रैदास, सेना और कबीर किसके अनुयायी थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) नामदेव
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) रामानंद

5. गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2005]

(A) गुरु रामदास
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु हरराय
(D) गुरु अंगद

6. हुजूर साहब का गुरुद्वारा किसकी याद में बना था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2000]

(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु नानक
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु तेगबहादुर

7. महानुभाव संप्रदाय का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]

(A) एकनाथ
(B) चक्रधर
(C) ज्ञानेश्वर
(D) तुकाराम

8. राग गोविन्द के रचनाकार है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2012]

(A) मीराबाई
(B) नरहरि
(C) सूरदास
(D) रसखान

9. बीजक के रचयिता कौन है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2000]

(A) सूरदास
(B) कबीर
(C) रविदास
(D) पीपाजी

10. बीजक किसकी रचनाओं का संग्रह है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]

(A) गुरु नानक
(B) बाबा फरीद
(C) कबीर
(D) रामानंद

11. कबीर के शिष्य कौन थे?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]

(A) चैतन्य के
(B) रामानंद के
(C) रामानुज के
(D) तुकाराम के

12. मुरीद (Murid) कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) एक सूफी संत
(B) एक सूफी शिक्षक
(C) एक सूफी शिष्य
(D) एक सूफी गायक

13. किस सूफी संप्रदाय ने योग क्रिया को अपनाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2010]

(A) कादरी
(B) शत्तारी
(C) चिश्तिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. अति कट्टरपंथी सूफी संप्रदाय था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2016]

(A) चिश्ती
(B) सुहरवर्दी
(C) नक्शबंदी
(D) कादिरी

15. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]

(A) लाहौर में
(B) अजमेर में
(C) आगरा में
(D) फतेहपुर सीकरी में