इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अकबर के शासनकाल में भारत आने वाला यात्री कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1997]

(A) गोल्डी
(B) मानडेल्स्लो
(C) मैनरिक
(D) मनूची

2. कौन मुगल काल की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) सुल्ताना बेगम
(B) कोकी अनगा
(C) माहम अनगा
(D) जोजी अनगा

3. हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]

(A) अमर सिंह
(B) मान सिंह
(C) हकीम खान
(D) शक्ति सिंह

4. किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को धर्म कहा?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]

(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) नियामुद्दीन अहमद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. जब्ती प्रणाली किसकी उपज थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) ग्यासुद्दीन तुगलक
(B) सिंकदर लोदी
(C) शेरशाह
(D) अकबर

6. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्‍याति अर्जित की थी?
Question Asked : [UPSC Ist 1992]

(A) सैन्य अभियान
(B) भू-राजस्व
(C) हास-परिहार
(D) चित्रकला

7. हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]

(A) 1532 ई.
(B) 1531 ई.
(C) 1533 ई.
(D) 1536 ई.

8. गुजरात में सैनिक सफलता प्राप्त करने वाला पहला मुगल शासक कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]

(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहांगीर

9. ग्रैंड ट्रंक रोड किस शासक ने बनवाई थी?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]

(A) बाबर
(B) कृष्णदेवराय
(C) जहांगीर
(D) शेरशाह सूरी

10. शेरशाह के अंतर्गत गुप्चर विभाग का शीर्ष अधिकारी कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) आरिज-ए-मुमालिक
(B) बरीद-ए-मुमालिक
(C) दबीर-ए-खास
(D) शिकदार-ए-शिकदारगन

11. शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) कालिंजर में
(B) सासाराम में
(C) जौनपुर में
(D) पटना में

12. सासाराम (Sasaram) कहां है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) यूपी में
(B) बंगाल में
(C) बिहार में
(D) दिल्ली में

13. शेरशाह सूरी की मृत्यु कहां हुई?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 1993]

(A) आगरा में
(B) कालिंजर में
(C) रोहतास में
(D) सासारामा में

14. किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2015]

(A) अब्दुल्लाह खां उजबेक
(B) शैबानी खां
(C) उबैदुल्लाह खां
(D) जानी बेग

15. किस शासक ने ‘शाहरुख’ नामक चांदी का सिक्का चलाया?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2017]

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूं
(D) शाहजहां