इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मुगल काल के किस चित्रकार को ‘पूर्व का राफेल’ कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) जहांगीर
(B) बसावन
(C) ख्वाजा अब्दुस्समद
(D) विहजाद

2. कौन चित्रकला की कोटा कलम का आश्रयदाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]

(A) बलवंत सिंह
(B) गोवर्धन सिंह
(C) सावंत सिंह
(D) उमेद सिंह

3. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2003-04]

(A) अब्दुस समद
(B) मंसूर
(C) मीर सैय्यद अली
(D) अबुल हसन

4. मुगल चित्रकला की आधारशिला रखी थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) बाबर ने
(B) हुमायूं ने
(C) अकबर ने
(D) जहांगीर ने

5. औरंगजेब की 1707 ईसवी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2012]

(A) बहादुर शाह प्रथम ने
(B) जहांदार शाह ने
(C) मोहम्मद शाह ने
(D) अकबर द्वितीय ने

6. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1995]

(A) शाहआलम
(B) मोहम्मदशाह
(C) बहादुरशाह
(D) जहांदरशाह

7. इन मुगल बादशाहों में से किसको ‘शाहे बेखबर’ कहा जाता है?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]

(A) फर्रुखसियर
(B) जहांदर शाह
(C) मुहम्मद शाह
(D) बहादुर शाह

8. औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]

(A) शायस्ता खान
(B) आमीन खान
(C) जहां आरा
(D) रोशन आरा

9. गुलाब के इत्र का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]

(A) नूरजहां
(B) जेबुन्निसा बेगम
(C) गुलबंदन बेगम
(D) अर्जुमंद बानू बेगम

10. किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) अकबर ने
(B) जहांगीर ने
(C) शाहजहां ने
(D) औरंगजेब ने

11. मराठों को उमरा वर्ग में सम्मिलित करने वाला प्रथम मुगल सम्राट कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह

12. ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहांगीर के दरबार में किसे भेजा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) सर टॉमस रो
(B) वास्कोडिगामा
(C) हॉकिंन्स
(D) जाब चार्नाक

13. जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप में सर टॉमस रो कितने समय तक जहांगीर के दरबार में रहा?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष

14. किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) बहलोल लोदी
(B) शेरशाह
(C) हुमायूं
(D) अकबर

15. किस कवि को अकबर ने कविराज की उपाधि दी थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) अब्दुर्रहीम खान-ए-खाना को
(B) राजा मानसिंह को
(C) राजा बीरबल को
(D) राजा टोडरमल को