इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किसने ‘हितोपदेश’ का फारसी में अनुवाद किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]

(A) दारा शिकोह
(B) फैजी
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(D) ताजुल माली

2. कौन शाहजहां के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]

(A) कलीम
(B) काशी
(C) कुदसी
(D) मुनीर

3. बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]

(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) मेवाड़
(D) कश्मीर

4. तुजुक ए बाबरी किस भाषा में लिखी गई है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2015]

(A) फारसी
(B) अरबी
(C) तुर्की
(D) उर्दू

5. ‘तुजुक-ए-बाबरी’ का फारसी में अनुवाद किसने किया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) बाबर
(B) गुलबदन बेगम
(C) बदायूंनी
(D) अब्दुर्रहीम खानखाना

6. ‘योगवासिष्ठ’ का फारसी अनुवाद किसने किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) अलबरुनी
(B) फैजी
(C) नामदेव
(D) दाराशिकोह

7. बादशाह नामा के लेखक कौन है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]

(A) निजामुद्दीन अहमद
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) अबुल फजल
(D) रअब्दुल हमीद लाहौरी

8. शाहजहां नामा के लेखक कौन है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2016]

(A) गुलबदन बेगम
(B) शाहजहां
(C) अब्दुल हमीद लाहौरी
(D) इनायत खां

9. भारत का दूसरा ताजमहल किसे कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2013]

(A) हुमायूं का मकबरा
(B) एत्माद-उद्-दौला का मकबरा
(C) जहांगीर का मकबरा
(D) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा

10. कौन सी इमारत ‘शाने फतेहपुर’ कही जाती है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]

(A) बुलंद दरवाजा
(B) तुर्की सुल्ताना का महल
(C) जामा मस्जिद
(D) शहजादी अम्बर का महल

11. प्रसिद्ध शेख सलीम चिश्ती रहते थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1999]

(A) दिल्ली में
(B) अजमेर में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) लाहौर में

12. झांसी का किला किसने बनवाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) सिंकदर लोदी
(B) जहांगीर
(C) महाराजा बीर सिंह देव
(D) झांसी की रानी

13. फोर्ट विलियम कहाँ स्थित है?
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) केरल में
(B) महाराष्ट्र में
(C) तमिलनाडु में
(D) पश्चिम बंगाल में

14. अयोध्या में बाबरी मस्जिद किसने बनवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1992]

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) निजामुल मुल्क
(D) मीरबांकी

15. गुजरी महल किसने बनवाया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2018]

(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं