इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मुगल प्रशासन में मुख्य काजी कौन था?

(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) सैन्य अधिकारी
(C) विदेशी विभाग का प्रमुख
(D) लोक आचरण का एक पदाधिकारी

2. दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

3. तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था?

(A) 1191 ई. में
(B) 1192 ई. में
(C) 1193 ई. में
(D) 1194 ई. में

4. तराइन के द्वितीय युद्ध में कौन पराजित हुआ?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) जयचन्द्र
(C) जयसिंह सिद्धराज
(D) अर्णोराज

5. गीत गोविन्द के लेखक कौन है?

(A) विद्यापति
(B) जयदेव
(C) चंडीदास
(D) चैतन्य

6. याह्या बिन अहमद सिरहिंदी किसके शासनकाल में था?

(A) लोदी
(B) सैयद
(C) तुगलक
(D) खलजी

7. रक्त एवं लौह की नीति का अवलंबन किसने किया था?

(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन

8. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन निर्वाचित हुए?

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) जे. बी. कृपलानी

9. रानी दुर्गावती का जन्म कहां हुआ था?

(A) 25 जून 1546
(B) 5 अक्टूबर 1524
(C) 15 जनवरी 1525
(D) 24 जून 1564

10. रानी दुर्गावती कहां की रानी थी?

(A) कुकुरा राजवंश
(B) गोंड राजवंश
(C) नंद राजवंश
(D) शिशुनाग राजवंश

11. गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?

(A) किरण बेदी
(B) डॉ नीमाबेन आचार्य
(C) मीरा कुमार
(D) आनंदीबेन पटेल

12. रानी पद्मिनी किसकी पत्नी थी?

(A) महाराणा प्रताप सिंह
(B) रणजीत सिंह
(C) राजा मान सिंह
(D) राणा रतन सिंह

13. अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति कौन था?

(A) जफर खां
(B) नुसरत खां
(C) अल्पखां
(D) उलगूखां

14. अलाई दरवाजा कहां स्थित है?

(A) दिल्ली में
(B) गुजरात में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) राजस्थान में

15. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?

(A) रामचन्द्र देव
(B) प्रताप रुद्रदेव
(C) मलिक काफूर
(D) राणा रतन सिंह