इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अहिल्याबाई होल्कर की मृत्यु किस वर्ष हुई?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

(A) 1792
(B) 1793
(C) 1794
(D) 1795

2. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2010]

(A) माधवराव सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया

3. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]

(A) ग्वालियर
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) कानपुर

4. शिवाजी के गुरु का नाम क्या था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]

(A) रामदास
(B) तुकाराम
(C) वामन पंडित
(D) गाग भट्ट

5. कौन-सा पहला किला था जिसे शिवाजी ने जीता?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2010]

(A) जावली
(B) प्रतापगढ़
(C) तोरण
(D) रायगढ़

6. पागा (Paga) क्या है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]

(A) सैन्य अभियान
(B) गुरिल्ला युद्ध तकनीक
(C) मराठा किसी के आस-पास का क्षेत्र
(D) नियमित सेना

7. मोडी लिपि का प्रयोग किनके अभिलेखों में किया जाता था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1995]

(A) वोडोयारी के
(B) जमोरिनों के
(C) होयसलों के
(D) मराठों के

8. किस इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2003]

(A) खफी खान
(B) काशीराज पंडित
(C) दत्ताजी पिंगले
(D) हरचरणदास

9. शिवाजी के उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने ‘ईमानदार’ की उपाधि दी थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) राजाराम
(B) ताराबाई
(C) शाहू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) शम्भाजी
(B) राजाराम
(C) जीजाबाई
(D) ताराबाई

11. अष्ट प्रधान समिति का विघटन किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) शिवाजी
(B) शाहू
(C) शम्भाजी
(D) ताराबाई

12. मुगलों की अदालत में भाषा थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1991]

(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) अरबी

13. कानून ए हुमायूंनी किसके द्वारा लिखी गयी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) गुलबदन बेगम
(B) याह्रा
(C) ख्वांदमीर
(D) निजामुद्दीन

14. किस विद्वान को हुमायूं ने अमीर ए अखबार की उपाधि प्रदान की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) जौहर
(B) मिर्जा हैदर दौगलत
(C) अब्दुल वाहिद
(D) ख्वांदमीर

15. संस्कृत कृति हितोपदेश का फारसी में अनुवाद किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) दारा शिकोह ने
(B) ताजुल माली ने
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी ने
(D) अबुल फजल को