इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मुगल काल में किस बंदरगाह को बाबुल का मक्का कहा जाता था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2001]

(A) कालिकट
(B) भरुच
(C) कैबे
(D) सूरत

2. दक्षिण भारत के पोलियार कौन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2015]

(A) साधारण जमींदार
(B) महाजन
(C) क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक
(D) नवधनाढ्य व्यापारी

3. जाउद्दौला का मकबरा कहां स्थित है?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2006]

(A) लखनऊ
(B) फैजाबाद
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता

4. सरंजामी प्रथा किससे संबंधित थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) मराठा भू-राजस्व प्रथा
(B) तालुकदारी प्रथा
(C) कुतुबशाही प्रशासन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. मुगलों की दरबारी भाषा क्या थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]

(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू

6. बंदा बहादुर का मूल नाम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]

(A) महेश दास
(B) लच्छन देव
(C) द्वारका दास
(D) हरनाम दास

7. पैबाकी से क्या तात्पर्य है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]

(A) खालिसा भूमि
(B) अलतमगा
(C) अप्रदत्त जागीर भूमि
(D) वतन जागीर

8. मुगल मनसबदार प्रत्यक्ष रूप से किसके अधीन थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) सम्राट
(B) मीर बख्शी
(C) अमीर
(D) निकटतम उच्च पदाधिकारी

9. ‘आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब’ का संकलन किसने किया था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2004-05]

(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु अर्जुन देव

10. आदि ग्रंथ को संग्रहित किया था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2002-03]

(A) गुरु अमर दास ने
(B) गुरु अर्जुन ने
(C) गुरु रामदास ने
(D) गुरु तेग बहादुर ने

11. गुरुमुखी लिपि का आरंभ किसने किया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2017]

(A) गुरु नानक
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अंगद

12. शिवाजी द्वारा स्थापित राज्य की आय का मुख्य स्त्रोत?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1995]

(A) जजिया
(B) चौथ
(C) जकात
(D) सरदेशमुखी

13. मोकासा (Mokasa) क्या है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) जागीर
(B) धार्मिक रिवाज
(C) घुड़सवार सैनिक
(D) धर्मांदा

14. भोंसले कहां के शासक थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) ग्वालियर
(B) नागपुर
(C) इंदौर
(D) बड़ौदा

15. बखर (Bakhar) क्या है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) गुप्तचरों की सूचना
(B) विदेशी समाचार-पत्र
(C) इतिहास रचना के साधन
(D) राजकीय घोषणायें