इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किसने लिखा है कि बाबर की मृत्यु विष देने से हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002,10]

(A) अबुल फजल
(B) निजामुद्दीन अहमद
(C) गुलबदन बेगम
(D) अब्बास खां सरवानी

2. बादशाहो में किसे कलंदर कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) शाहजहां

3. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच में हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2012]

(A) बाबर एवं इब्राहीम लोदी के मध्य
(B) बाबर एवं राणा सांगा के मध्य
(C) शेरशाह सूरी एवं अकबर के मध्य
(D) हुमायूं एवं इब्राहीम लोदी के मध्य

4. गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1990]

(A) हैदराबाद
(B) कर्नाटक
(C) बीजापुर
(D) बंगलौर

5. भारत से व्यावसायिक संबंध स्थापित करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन सा था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1993]

(A) पुर्तगाल
(B) हालैंड
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस

6. मुगलों से वैवाहिक संबंध करने वाला प्रथम राजपूत कुल कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]

(A) हाड़ा
(B) कछवाहा
(C) राठौर
(D) गुहिलोत

7. आबाद (Aabad) क्या है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) उपकर
(B) स्मारक
(C) पुरस्कार
(D) घोषणा

8. बुंदेलों की राजधानी ओरछा का स्वर्ण-युग किसे माना जा सकता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) सोलहवीं शताब्दी का उत्तरार्ध
(B) सत्रहवीं शताब्दी का पूर्वार्ध
(C) सत्रहवीं शताब्दी का उत्तरार्ध
(D) अठारहवीं शताब्दी का पूवार्ध

9. किस किले को मुगलों ने दीर्घकाल तक शाही कारागार के रूप में उपयोग किया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2003]

(A) ग्वालियर
(B) झांसी
(C) काजिंजर
(D) मांडू

10. गुरु गोबिंद सिंह की हत्या 1708 में इस जगह हुई?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) अमृतसर
(B) कीरतपुर
(C) नांदेड़
(D) आनंदपुर

11. गुलाबी नगरी किसे कहते है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006]

(A) मैसूर
(B) जयपुर
(C) चंडीगढ़
(D) श्रीनगर

12. मुगल साम्राज्य में काजी उल कुजात संबंधित था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) सार्वजनिक निर्माण से
(B) वित्त से
(C) न्याय से
(D) पुलिस से

13. जाट समुदाय का प्लेटो किसे कहा गया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) सूरजमल
(B) राजाराम
(C) गोकुल
(D) चूड़ामन

14. पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2010]

(A) अज्जीदेव में
(B) कन्नौर में
(C) कोचीन में
(D) गोवा में

15. हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2011]

(A) कमद्दीन खां
(B) मोहम्मद अमीन खां
(C) असद खां
(D) चिन किलिच खां