इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]

(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब

2. मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की थी?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]

(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब

3. हुमायूं आगरा के सिंहासन पर बैठा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) 7 जनवरी, 1530
(B) 29 दिसंबर, 1530
(C) 23 सितंबर, 1530
(D) 16 फरवरी, 1530

4. शेरशाह सूरी ने कहां पर शिक्षा प्राप्त की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) बंगाल
(B) कश्मीर
(C) जौनपुर
(D) दिल्ली

5. किस स्मारक का निर्माण शेरशाह ने करवाया था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]

(A) दिल्ली का किला-ए-कुहना मस्जिद
(B) जौनपुर की अतला मस्जिद
(C) गौर की बड़ा सोना मस्जिद
(D) दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद

6. “रुपया” नाम का चांदी का सिक्का सबसे पहले किसने चलाया था?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2008]

(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बख्तियार खिलजी

7. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी?
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2008]

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) शेरशाह
(D) अकबर

8. शेरशाह के शासनकाल में चांदी के रुपये एवं तांबे के दाम में क्या संबंध था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]

(A) 1:8
(B) 1:16
(C) 1:32
(D) 1:64

9. शेरशाह का उत्तराधिकारी था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2018]

(A) शुजात खां
(B) इस्लामाबाद
(C) फिरोजशाह
(D) मुहम्मद शाह आदिल

10. बाबर ने अपनी आत्मकथा “तुजुक-ए-बाबरी ” किस भाषा में लिखी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) उर्दू

11. बाबर कहां का निवासी था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) गंधार
(B) फरगना
(C) हिंदुकुश
(D) तिब्बत

12. गुलबदन बेगम पुत्री थी?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2003]

(A) बाबर की
(B) हुमायूं की
(C) शाहजहां की
(D) औरंगजेब की

13. मेहदी ख्वाजा (Mehndi Khwaja) कौन था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) बिहार का शासक
(B) इब्राहीम जोदी का प्रधान मंत्री
(C) बाबर का बहनोई
(D) बाबर का भाई

14. राणा सांगा कहां से संबंधित है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) मालवा
(B) खजुराहो
(C) मांडू
(D) मेवाड़

15. खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2009-10]

(A) राणा प्रताप
(B) हेमू
(C) राणा सांगा
(D) अलाउद्दीन खिलजी