इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अकबर के साम्राज्य में कुल कितने सूबे थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) दस
(B) अठारह
(C) सौलह
(D) पंद्रह

2. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017-18]

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) हुमायूं

3. इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS 2002]

(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह

4. बादशाहों में से किसको एक प्रबुद्ध निरंकुश कहा जा सकता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) औेरंगजेब

5. किसे अकबर ने स्वयं मारा था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) अधम खां को
(B) बैरम खां को
(C) बाज बहादुर को
(D) पीर मुहम्मद खां को

6. हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य क्या था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(B) राजपूतों में फूट डालना
(C) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
(D) साम्राज्यवादी नीति

7. हल्दीघाटी का युद्ध किस सन में हुआ था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]

(A) 1756 ई.
(B) 1576 ई.
(C) 1756 ई.
(D) 1576 ई.

8. किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2007]

(A) अर्जुन देव
(B) रामदास
(C) हर राय
(D) तेग बहादुर

9. अकबर ने किस जैन गुरु को जगतगुरु की उपाधि दी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) पुरुषोत्तम
(B) दस्तुर मेहरजी राणा
(C) हरिविजय सूरि
(D) देवी

10. अकबर के शासनकाल में सबसे बड़ी स्वर्ण मुद्रा कौन सी थी?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2016]

(A) इलाही
(B) जलाली
(C) संशब
(D) अशरफी

11. फतेहपुर सीकरी इबादतखाना क्या था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2014]

(A) राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद
(B) वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों के साथ अकबर चर्चा करता था।
(C) अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष
(D) वहकमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीन जन धार्मिक बातों के विचारार्थ जमा होते थे

12. दीन ए इलाही का प्रचार किस शासक ने किया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1998]

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां

13. अकबर ने दीन ए इलाही किस वर्ष में प्रारम्भ किया?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2011]

(A) 1570
(B) 1578
(C) 1581
(D) 1582

14. दीन ए इलाही (deen e ilahi) क्या था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) सामाजिक असमानता हटाना
(B) महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना
(C) हिंदुओं के हितों का संरक्षण करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

15. ‘सुलेह’ कुल का किसने वर्णन किया है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) फैजी
(B) बदायूंनी
(C) बक्शी निजामुद्दीन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं