इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस मुगल बादशाह ने तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

2. भारत में तंबाकू की खेती किसके शासनकाल में आरंभ की गई?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

3. किसे जहाँगीर ने खान की उपाधि से सम्मानित किया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1995]

(A) हॉकिंन्स
(B) सर टॉमस रो
(C) एडवर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. जहांगीर ने किस कला को संरक्षण दिया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]

(A) चित्रकला
(B) स्थापत्य कला
(C) मूर्तिकला
(D) संगीत कला

5. किस मुगल शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार करने का फरमान दिया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

6. जहांगीर द्वारा किस कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने को अधिेकृत किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(D) इंग्मिश ईस्ट इंडिया कंपनी

7. इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस रो किस वर्ष भारत आये थे?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1997-98]

(A) 1616 ई.
(B) 1615 ई.
(C) 1516 ई.
(D) 1614 ई.

8. जहांगीर ने थॉमस रो को कहां मिलने का अवसर दिया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]

(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) दिल्ली
(D) फतेहपुर सीकरी

9. ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासन काल में :
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) अकबर के
(B) औरंगजेब के
(C) जहांगीर के
(D) शाहजहां के

10. कौन जहांगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2013]

(A) विलियम हॉकिंन्स
(B) विलियम फिंच
(C) पीट्रा डेला विला
(D) एडवर्ड टेरी

11. अकबर के दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]

(A) राल्फ फिच
(B) सर थॉमस से
(C) जॉन हॉकिन्स
(D) पीटर मंडी

12. 1585 में अकबर ने अपनी राजधानी कहां स्थानांतरित की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) काबुल
(B) लाहौर
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) मुल्तान

13. अकबर ने जजिया कब समाप्त किया?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) 1563
(B) 1564
(C) 1565
(D) 1566

14. अकबर ने किसे ‘मालिक-उश-शोअरा’ की पदवी प्रदान की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2006]

(A) अश्की
(B) कुदसी
(C) फैजी
(D) फरेबी

15. अकबर के राज्य काल में कौन-सी दरबार की भाषा थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]

(A) हिंदी
(B) उर्दू
(C) फारसी
(D) अरबी