इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. शाहजहां के बल्ख अभियान का उद्देश्य था?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2002]

(A) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शां में एक मित्र शासक को लाना
(B) मुगलों की मातृभूमि समरकंद और फरगाना को जीतना
(C) मुगल सीमा की वैज्ञानिक पद्धति अनुदारियों पर निर्धारित करना
(D) मुगल साम्राज्य का विस्तार उपमहाद्वीप से आगे तक करना

2. कब औरंगजेब ने ‘आलमगीर’ की उपाधि धारण की?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) 1658
(B) 1659
(C) 1660
(D) 1661

3. किस मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]

(A) हुमायूं
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

4. मुगल सम्राट औरंगजेब कौन सा वाद्य यंत्र बजाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2010]

(A) सितार
(B) पचावज
(C) वीणा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. मुमताज महल का असली नाम क्या था?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]

(A) अर्जुमंद बानो बेगम
(B) लाडली बेगम
(C) मेहरुत्रिसां
(D) रोशन आरा

6. शाहजहां के शासनकाल में गोपनीय आदेश कहां से जारी किए जाते थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) दीवाने खास से
(B) शाहबुर्ज से
(C) फिरोज तख्त से
(D) सुमन बुर्ज से

7. इजारेदारी व्यवस्था का प्रचलन सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005]

(A) खालिसा भूमि में
(B) जागीर भूमि में
(C) A और B दोनों में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. किसे मुगल सेना में चिकित्सक नियुक्त किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) वर्नियर को
(B) करेरी को
(C) मनूची को
(D) ट्रैवर्नियर को

9. किस मुगल सम्राट जहांगीर ने कैदी बनाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) गोसाईं जदरूप
(B) मियां मीर
(C) गुरु रामदास
(D) शेख अहमद सरहिंदी

10. ‘दो अस्पा’ एवं ‘सिंह अस्पा’ प्रथा किसने शुरू की थी?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

11. खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2015]

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) बहादुरशाह प्रथम

12. सम्राट जहांगीर को कहां दफन किया गया?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2011]

(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) श्रीनगर

13. जिस मुगल सम्राट ने फारसी में आत्मकथा लिखी उसका नाम?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

14. जहाँगीर की किस रानी ने जहर खाकर आत्महत्या की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) हरखा बाई
(B) मानबाई
(C) जोधपुर बेगम
(D) जेब-उन-निशा

15. अबुल फजल की हत्या किसने की थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]

(A) हेमू ने
(B) बैरम खां ने
(C) उदय सिंह ने
(D) बीर सिंह देव बुंदेला ने