इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. फर्रुखसियर को किसने पदच्युत किया एवं उसका वध किया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) जुल्फिकार खान
(B) जहांदार शाह
(C) सैयद बंधु
(D) सादत खान

2. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1995]

(A) फर्रुखसियर
(B) रफी-उद्-दराजत
(C) मुहम्मदशाह
(D) रफी-उद्-दौला

3. किस शासक ने उर्दू को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) मुहम्मद शाह

4. अवध राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) आसफ उद् दौला
(B) सआदत खां
(C) शूजा उद् दौला
(D) सफदरजंग

5. रोशन अख्तर ​किसका दूसरा नाम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) अहमदशाह
(B) मुहम्मद शाह
(C) जहांदार शाह
(D) शाह आलम

6. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2000]

(A) औरंगजेब
(B) बहादुरशाह जफर
(C) शाहआलम
(D) शाहजहां

7. अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। इसके पिता का नाम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]

(A) अकबर शाह I
(B) अकबर शाह II
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां

8. मुगल सम्राट द्वारा नियुक्ति बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2013]

(A) सरफराज खान
(B) मुर्शिद कुली खान
(C) अलीवर्दी खान
(D) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान

9. नादिरशाह का आक्रमण किस मुगल सम्राट के काल में हुआ?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004], [UPPCS (Pre) GS 1993], [IAS (Pre) Opt. History 1991]

(A) बहादुर शाह
(B) मुहम्मद शाह
(C) अहमद शाह
(D) जहांदार शाह

10. औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1999]

(A) दारुल हर्ब
(B) दारूल इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया

11. कौन औरंगजेब के शासनकाल का राजकीय इतिहासकार था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2005,03]

(A) ईश्वरदास नागर
(B) भीमसेन कायस्थ
(C) खफी खां
(D) मोहम्मद काजिम

12. जजिया किसके शासन काल में पुन: लगाया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]

(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) हुमायूं

13. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2008]

(A) आंगियर
(B) सर जॉन चाइल्ड
(C) सर जॉन गेयर
(D) सर निकोलस वेट

14. किस सिख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2004-05]

(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अंगददेव

15. बादशाहों में से किसकी सेना में सर्वाधिक संख्या में दक्कनी अमीर थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) ओरंगजेब