इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. एत्माद्दौला के मकबरे का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) अकबर
(B) नूरजहां
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

2. शेरशाह का मकबरा कहां है?
Question Asked : [UPSC (Main) GS 2002]

(A) सासाराम
(B) दिल्ली
(C) कालिंजर
(D) सोनागांव

3. पहाड़ी चित्रकला का उत्कर्ष कहां हुआ?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) बसौली में
(B) कांगड़ा में
(C) जम्मू में
(D) इन सभी तीनों स्थानों में

4. मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की है?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2011]

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

5. ‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिये प्रसिद्ध है?
Question Asked : [Chattisgarh PSC (Pre) Ist 2014]

(A) मंदिरकला
(B) चित्रकला
(C) युद्ध शैली
(D) मूर्तिकला

6. निहालचंद किस कला का प्रसिद्ध चित्रकार था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994]

(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) किशनगढ़
(D) बसोली

7. प्रसिद्ध चित्र ‘बणी-ठणी’ किस शैली का है?
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2018]

(A) बूंदी शैली
(B) जयपुर शैली
(C) कांगड़ा शैली
(D) किशनगढ़ शैली

8. निहालचंद किस कलम का प्रसिद्ध चित्रकार था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]

(A) बसोली
(B) बूंदी
(C) कोटा
(D) किशनगढ़

9. किसको मुल्तान में ‘दीवान’ के पद पर नियुक्त किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) अब्दुल समद
(B) अबुल हसन
(C) मीर सैयद अली
(D) दसवंत

10. मीर सैयद अली और अब्दुस्समद इनके समय दरबारी​ चित्रकार थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) हुमायूं, अकबर
(B) अकबर, जहांगीर
(C) जहांगीर, शाहजहां
(D) शाहजहां, औरंगजेब

11. किसे मुगल चित्र शैली का संस्थापक माना जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) वहजाद तथा मीर हाशिम
(B) अब्दुलसमद तथा मीर सैय्यद अली
(C) मंसूर तथा अब्दुल हई
(D) दसवंत तथा बसावन

12. ख्वाजा अब्दुस्समद किसके दरबार का चित्रकार था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

13. जहांगीर ने किस कलाकार को ‘नादिरुज्जमा’ की उपाधि प्रदान की?
Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

(A) मंसूर
(B) दौलत
(C) अबुल हसन
(D) बिशन दास

14. जहांगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1998]

(A) ख्वाजा अबदुस्समद
(B) सैयद अली तरबीजी
(C) बसावन
(D) मंसूर

15. बुलंद दरवाजा किसके द्वारा बनवाया गया था?
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) बाबर