इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ताजमहल का शिल्पकार निवासी था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) टर्की
(D) मिस्त्र

2. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [BPSC (Pre) 1997]

(A) अकबर
(B) नूरजहां
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

3. शाहजहां की मोती मस्जिद कहां है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) लाहौर
(D) फतेहपुर सीकरी

4. आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) अकबर ने
(B) जहांगीर ने
(C) शाहजहां ने
(D) औरंगजेब ने

5. सवाई राजा जयसिंह द्वारा प्रथम वेधशाला जंतर-मंतर कहां स्थापित की गयी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

(A) जयपुर
(B) उज्जैन
(C) अयोध्या
(D) दिल्ली

6. बाबर का मकबरा कहां स्थित है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]

(A) लाहौर
(B) काबुल
(C) दिल्ली
(D) अयोध्या

7. ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माता था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) GS 1999]

(A) हुमायूं
(B) शाहजहां
(C) अकबर द्वितीय
(D) औरंगजेब

8. कौन सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2000]

(A) अनारकली का मकबरा
(B) एत्माद-उद-दौला का मकबरा
(C) राबिया-उद-दौरनी का मकबरा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. पर्सी ब्राउन ने किसके बारे में लिखा?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

(A) व्यापार
(B) सेना
(C) संगीत
(D) स्थापत्नय कला

10. दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

(A) हुमायूं
(B) शाहजहां
(C) अकबर
(D) इब्राहिम लोदी

11. किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004]

(A) शाह बेगम ने
(B) हाजी बेगम ने
(C) मुमताज महल बेगम ने
(D) नूरुत्रिसा बेगम ने

12. अकबर द्वारा बनाई गयी श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 1994-95]

(A) आगरा के किले में
(B) लाहौर के किले में
(C) इलाहाबाद के किले में
(D) फतेहपुर सीकरी में

13. तानसेन का मकबरा कहां स्थित है?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2003-04]

(A) आगरा में
(B) ग्वालियर में
(C) झांसी में
(D) जयपुर मे

14. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : [UPSC (Main) GS 2001]

(A) अकबर ने
(B) जहांगीर ने
(C) शाहजहां ने
(D) औरंगजेब ने

15. मध्यकाल में सफेद संगमरमर का पहली बार प्रयोग किसके निर्माण में हुआ?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]

(A) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(B) शेरशाह का मकबरा
(C) बीबी का मकबरा
(D) मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा