इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. लाला हरदयाल कौन थे?

(A) सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक
(B) गदर पार्टी के संस्थापक
(C) स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक
(D) स्वराज पार्टी के संस्थापक

2. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में कब आई थी?

(A) वर्ष 1600 में
(B) वर्ष 1608 में
(C) वर्ष 1615 में
(D) वर्ष 1611 में

3. हैदराबाद रियासत का भारत में विलय कब हुआ था?

(A) नवम्बर 1948
(B) फरवरी 1949
(C) नवम्बर 1947
(D) सितम्बर 1948

4. लाल बहादुर शास्त्री का उपनाम क्या है?

(A) शांति दूत
(B) शास्त्री
(C) नन्हे
(D) उपयुक्त सभी

5. भूलाभाई देसाई कौन थे?

(A) लेखक
(B) चित्रकार
(C) क्रांतिकारी
(D) विधिवेत्ता

6. पेरिन कैप्टन का जन्म कहां हुआ था?

(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

7. भारत में प्रिंटिंग प्रेस किसने और कब शुरू की थी?

(A) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1674 ई. में
(B) पुर्तगालियों ने 1550 ई. में
(C) स्पेनवासियों ने 1680 ई. में
(D) फ्रांसीसियों ने 1745 ई. में

8. ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता की शुरुआत किसने की?

(A) भारत सरकार अधिनियम 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम 1919
(C) कैबिनेट मिशन
(D) साइमन कमीशन

9. प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति किसने और किस वर्ष की थी?

(A) लॉर्ड लिटन ने 1880 में
(B) लॉर्ड रिपन ने 1882 में
(C) लॉर्ड विलियम वैडरबन ने 1885 में
(D) लॉर्ड कर्जन ने 1905 में

10. विशिष्ट अद्वैत सिद्धांत के संस्थापक कौन थे?

(A) माधवाचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) वल्लभाचार्य
(D) श्रीकण्ठाचार्य

11. कुवत उल इस्लाम मस्जिद तथा अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहां स्थित है?

(A) दिल्ली एवं अजमेर में
(B) दिल्ली एवं लाहौर में
(C) अजमेर एवं दिल्ली में
(D) लाहौर एवं अजमेर में

12. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रारूप को किस दिन स्वीकार किया गया था?

(A) 26 जनवरी, 1947
(B) 10 जून, 1947
(C) 22 जुलाई, 1947
(D) 15 अगस्त, 1947

13. अंग्रेजों का झारखंड में सर्वप्रथम प्रवेश किस ओर से हुआ?

(A) पलामू
(B) सिंहभूम
(C) पाकुड़
(D) चतरा

14. भूमिज विद्रोह का नेता कौन था?

(A) गंगा नारायण
(B) भगीरथ
(C) दुबिया गोसाईं
(D) जतरा भगत

15. 1947 से पहले 26 जनवरी को क्या कहा जाता था?

(A) पूर्ण स्वराज दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) शहीद दिवस
(D) संविधान दिवस