इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2003]

(A) अमीर खुसरों
(B) दारा शिकोह
(C) अमीर हसन
(D) शुजा

2. अनवार-ए-सुहैली नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1999]

(A) पंचतंत्र
(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) सूरसागर

3. सफिनात उल ओलिया का लेखक कौन है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) शेख अहमद सरहिंदी
(B) मोहसीन फानी
(C) दारा शिकोह
(D) जहांदार शाह

4. कौन ‘मुन्तखब-उल-लुबाव’ का लेखक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1998]

(A) निजामुद्दीन अहमद
(B) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(C) खफी खां
(D) रिजकुल्ला मुश्ताकी

5. तबकात अकबरी का लेखक कौन है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

(A) बदायुंनी
(B) ख्वाजा निजामुद्दीन अहमद
(C) अबुल फजल
(D) ख्वादं मीर

6. हुमायूँनामा किसने लिखा था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]

(A) जेबुत्रिसां
(B) जहांआरा
(C) गुलबदन बेगम
(D) रोशन आरा

7. भास्कराचार्य की कृति ‘लीलावती’ का फारसी में अनुवाद किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]

(A) अबुल फजल
(B) फैजी
(C) दारा शिकोह
(D) अलबेरुनी

8. रामायण का फारसी अनुवाद किसने किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2001]

(A) मुल्ला शेरी
(B) अबुल फजल
(C) फैजी
(D) अब्दुल कादिर बदायूंनी

9. मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2001]

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

10. अकबरनामा किसने लिखा है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2017]

(A) अब्दुर रहीम खानखाना
(B) फैजी
(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(D) अबुल फजल

11. अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2014]

(A) सात वर्षों में
(B) आठ वर्षो में
(C) नौ वर्षों में
(D) दस वर्षों में

12. सिर्र ए अकबर के लेखक थे?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2002]

(A) अबुल फजल
(B) दारा शिकोह
(C) मुल्ला शाह बदख्शी
(D) शाह वलीउल्लाह

13. अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?
Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2003]

(A) पंचमहल
(B) दीवान-ए-खास
(C) जोधाबाई का महल
(D) बुलंद दरवाजा

14. जहांगीर महल कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1990]

(A) दिल्ली
(B) औरंगाबाद
(C) ​आगरा
(D) लाहौर

15. कौन-सी मस्जिद पूर्णतः संगमरमर की बनी हुई है?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(A) सीकरी की जामा मस्जिद
(B) आगरा की मोती मस्जिद
(C) दिल्ली के पुराने किले में किला-ए-कुन्हा मस्जिद
(D) दिल्ली की जामा मस्जिद