इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. शिवाजी के शासनकाल में वित्त मंत्री को किस नाम से जाना जाता था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) पेशवा
(B) पण्डितराव
(C) मंत्री
(D) अमात्य

2. शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2014]

(A) सुमन्त
(B) अमात्य
(C) सर-ए-नौबत
(D) सचिव

3. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहां थी?
Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013]

(A) पूना
(B) रायगढ़
(C) कारवाड़
(D) पुरंदर

4. शिवाजी का छत्रपति के रूप में औपचारिक राज्याभिषेक कहां पर हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2016]

(A) पुणे
(B) कोल्हापुर
(C) रायगढ़
(D) अहमदनगर

5. शिवाजी का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]

(A) पुरंदर
(B) पूना
(C) रायगढ़
(D) शिवनेर

6. शिवाजी किस किले में पैदा हुए थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1996]

(A) जावली
(B) चम्पानेर
(C) जिन्जी
(D) शिवनेर

7. शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2015]

(A) 1626, 1675
(B) 1625, 1671
(C) 1627, 1661
(D) 1627, 1674

8. शिवाजी का राज्याभिषेक कहां और कब हुआ था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) कोंकण में, 1653 में
(B) मुंबई में, 1665 में
(C) पुणें में, 1660 में
(D) रायगढ़ में, 1674 में

9. ईश्वरदास नागर ने इनमें से कौन सी पुस्तक लिखी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) फुतूहात-ए-आलमगीरी
(B) वीर बिनोद
(C) छत्र प्रकाश
(D) अहकाम-ए-आलमगीरी

10. गंगा लहरी के लेखक कौन थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) पंडितराज जगन्नाथ
(D) हरिदास

11. नुस्खा ए दिलकुशा का लेखक कौन था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) खफी खान
(B) मुर्शिदकुली खान
(C) बुल फजल
(D) भीमसेन बुरहानपुरी

12. मासीर ए आलमगीरी का लेखक कौन था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) अबुल फजल
(B) बदायूंनी
(C) साकी मुस्तैद खां
(D) अफीफ

13. संस्कृत कृति ‘प्रबोध चंद्रोदय’ का अनुवाद फारसी में किया गया, जिसका शीर्षक था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

(A) अनवारे सुहेली
(B) चार चमन
(C) गुलजारे हाल
(D) तिब्ब-ए-सिकंदरी

14. किसे उर्दू शायरी का जनक कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) अमीर खुसरो
(B) शम्सुद्दीन वली
(C) गनी कश्मीरी
(D) मीर तकी मीर

15. किसे आधुनिक उर्दू शायरी का जन्मदाता कहा जाता है?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

(A) अमीर खुसरो
(B) मिर्जा गालिब
(C) मीर तकी मीर
(D) वली दकनी