इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मराठा राज्य क्षेत्र में भूमि की नाप-जोख की इकाई क्या थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

(A) काठी
(B) तनब
(C) जरीब
(D) दफ्तरी बीघा

2. शाहजी ने किससे पूना की जागीर प्राप्त की थी?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2010]

(A) मुगलों में
(B) आदिलशाह से
(C) निजामशाही से
(D) पुर्तगालियों से

3. जिस वर्ष शिवाजी ने शाइस्ता खां को पराजित किया वह है?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]

(A) 1666 ई.
(B) 1663 ई.
(C) 1668 ई.
(D) 1705 ई.

4. किस पेशवा के काल में मराठा शक्ति अपनी चरम सीमा पर पहुंची?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]

(A) बाजीराव I
(B) माधव राव I
(C) नारायण राव
(D) बालाजी बाजीराव

5. शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]

(A) पुरंदर
(B) रायगढ़
(C) सलहार
(D) शिवनेर

6. कौन मराठा पैदल सेना के सबसे निचले दर्जे पर था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009 ]

(A) नायक
(B) हवलदार
(C) जुमलादार
(D) हजारी

7. मराठा तोपखाने के मुख्य व्यवस्थापक थे?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

(A) इब्राहीम खां गार्दी
(B) मीर हबीब
(C) खंडे राव दभदे
(D) कन्होजी

8. पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ?
Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2007]

(A) 1526 ई. में
(B) 1761 ई. में
(C) 1556 ई. में
(D) 1857 ई. में

9. पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठों को पराजित किया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2012]

(A) मुगलों ने
(B) अफगानों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) रोहिल्लों ने

10. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा को किसने हराया?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]

(A) अफगानों में
(B) अंग्रेजों ने
(C) मुगलों ने
(D) रेहिलों ने

11. पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था?
Question Asked : [UP Lower (Pre) 2004]

(A) हेमू तथा अकबर के बीच
(B) हुमायूं तथा शेरशाह के बीच
(C) मरठा तथा अहमदशाह अब्दाली के बीच
(D) नादिरशाह तथा मुगलों की बीच

12. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके बीच हुआ था?
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 1998]

(A) ब्रिटिश और मराठों के बीच
(B) ब्रिटिश और फ्रांसीसियों के बीच
(C) अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच
(D) शिवाजी और शाइस्ता खां के बीच

13. शिवाजी की शाही अश्वसेना को क्या कहते थे?
Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(A) रिसाला
(B) वरगीर
(C) सिलाहदार
(D) इनमें से कोई नहीं

14. मराठा सेना में बरगीर क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

(A) पैदल सेना
(B) अग्रिम पंक्ति वाला
(C) घुड़सवार
(D) भिश्ती

15. मराठों के अंतर्गत भू-राजस्व वसूलने का उत्तरदायित्व किसका था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

(A) पटेल
(B) कुलकर्णी
(C) मिरासदार
(D) सिलाहवार